RSMSSB Agriculture Supervisor Recruitment 2020: राजस्थान में कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा-2018 में अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर आई है. इस भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक को हटा लिया गया है जिसके कारण अब RSMSSB एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती प्रक्रिया का रास्ता साफ हो गया है. राजस्थान हाईकोर्ट ने कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा से सम्बंधित याचिकाओं को खारिज करते हुए प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की अनुमति दे दी.


आपको बतादें कि दो साल पहले विभिन्न कैंडिडेट्स ने इस भर्ती परीक्षा को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसके कारण भर्ती प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही थी. राजस्थान हाईकोर्ट ने सुनवाई करने के बाद कृषि पर्यवेक्षक के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की अनुमति प्रदान कर दी है.


कृषि मंत्री लालचंद ने दिया निर्देश


राजस्थान के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे कैंडिडेट्स और किसानों के हित में एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती प्रक्रिया से संबंधित चल रहा वाद का कोर्ट में प्रभावी ढंग से पैरवी करें. इसके बाद कृषि विभाग ने कोर्ट में अपने पक्ष को प्रभावी ढंग से रखा तथा हाईकोर्ट की जयपुर पीठ में और जोधपुर की मुख्य पीठ में चल रही याचिकाओं का निस्तारण करवाया. इन याचिकाओं का निस्तारण करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट ने एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की अनुमति दे दी.




मिलेंगें 1896 कार्मिक


इस भर्ती प्रक्रिया के पूरा हो जाने से विभाग को 1896 कार्मिक मिलेंगे जिससे विभाग को मजबूती मिलेगी और विभागीय योजनाओं को अधिक कारगर ढंग से चलाया जा सकेगा.


इस समय हुए थे आवेदन


राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कृषि पर्यवेक्षक (एग्रीकल्चर सुपरवाइजर) के 1832 पदों पर भर्ती के लिए जुलाई 2018 में आवेदन आमंत्रित किया था. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 जुलाई 2018 को शुरू हुई थी. इन पदों पर भर्ती के लिए वे कैंडिडेट्स जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से साइंस विषय में 12वीं और बीएससी कृषि या बीएससी बागवानी में ग्रेजुएशन किया था और उनकी उम्र 18 से 40 साल के बीच थी वे इसके लिए पात्र थे. आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 3 अगस्त 2018 तय की गई थी.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI