नई दिल्ली: ब्रिटेन में हुए एक सर्वे में भारत के तीन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स को टॉप 200 में जगह बनाने में सफलता मिली है. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2018 में आईआईटी मुंबई, आईआईटी दिल्ली और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) बेंगलुरु ने जगह बनाई है. विश्व की टॉप 200 यूनिवर्सिटी की लिस्ट में 172 वां स्थान आईआईटी दिल्ली, 179वां स्थान आईआईटी बॉम्बे और 190वां स्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) बेंगलुरु को मिला है.

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2018 में बढ़ी भारतीय  इंस्टीट्यूट्स की संख्या 2018 की रैंकिंग में वर्ल्ड की 959 टॉप यूनिवर्सिटीज में भारत के 20 इंस्टीट्यूट का नाम शामिल है. आपको बता दें पिछले साल ये संख्या 14 थी. इस साल 959 इंस्टीट्यूट्स की लिस्ट में आईआईटी मद्रास, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी रुड़की, दिल्ली यूनिवर्सिटी, आईआईटी गुवाहाटी, जादवपुर यूनिवर्सिटी, हैदराबाद यूनिवर्सिटी, अन्ना यूनिवर्सिटी, मणिपाल यूनिवर्सिटी, कलकत्ता यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पंजाब यूनिवर्सिटी, मुंबई यूनिवर्सिटी और पुणे यूनिवर्सिटी जगह बनाने में सफल रहे हैं.

इस साल भारत का प्रदर्शन क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में काफी सुधरा है. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग रिसर्च, रोजगार, इंटरनेशनल लेवल पर इंस्टीट्यूट्स का प्रदर्शन देखकर दी जाती है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI