Success Story of Saloni Verma: हर साल लाखों युवा यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में भाग लेते हैं और इनमें से कुछ लोगों को सफलता प्राप्त होती है, तो अन्य उम्मीदवार काफी समय तक प्रयास करते हैं. आज इस लेख में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 में 70वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनने वाली सलोनी वर्मा की कहानी की हम बात करेंगे और इसके अलावा उनके तैयारी करने के तरीके भी साझा किए जाएंगे.


झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली सलोनी वर्मा ने ग्रेजुएशन के बाद यूपीएससी की तैयारी करने का निर्णय लिया और तैयारी करने से पहले उन्होंने तैयारी करने के तरीके जाने जिससे की कम समय में सफलता प्राप्त की जा सके. काफी सोच विचार के बाद उन्होंने रणनीति बनाई और दूसरे प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को पास किया.


जानिए सलोनी से यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के टिप्स
सलोनी बताती हैं कि तैयारी करने से पहले सभी उम्मीदवारों को यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर सिलेबस को डाउनलोड करना चाहिए और उसको अच्छी तरह पढ़ना चाहिए. इसके बाद सबसे ज्यादा जरूरी ऑप्शनल सब्जेक्ट होता है और अक्सर कर के लोग ऑप्शनल सब्जेक्ट को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं. ऐसे में उम्मीदवारों को अपनी इच्छा के अनुसार ही ऑप्शनल चुनना चाहिए. उम्मीदवार यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी मजबूत करने के लिए किताबों के अलावा इंटरनेट की मदद ले सकते है.  इंटरनेट की मदद से उम्मीदवार स्टडी मैटेरियल अपने लिए तैयार कर सकते हैं. अपनी तैयारी को दुरुस्त करने के लिए उम्मीदवार शेड्यूल बनाकर पढ़ाई कर सकते हैं. आईएएस सलोनी बताती हैं कि सारे विषयों के अनुसार ही शेड्यूल बनाए और उसके फिर उसके अनुसार ही उम्मीदवार तैयारी करें.


​​Supreme Court Jobs 2022: सुप्रीम कोर्ट में निकली इस पद पर भर्ती, जल्द करें आवेदन, इतनी मिलेगी सैलरी


​IAS: आईएएस बनने की इच्छा है तो अपनाएं ये स्ट्रीम, आसानी से बनेंगे अधिकारी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI