Success story of IAS सी.वनमती.वन: अगर व्यक्ति के मन में लगन और दृढ़ ईच्छाशक्ति हो तो कितने भी अभाव व अवरोध हों तो भी वे उसकी सफलता को रोक नहीं सकते हैं. इसी कथन को सही साबित किया है सी.वनमती.वन ने. जिन्होंने 2015 में यूपीएससी की परीक्षा को पास करके आईएएस बनने का अपना सपना पूरा किया और समाज के दूसरे अभ्यर्थियों के लिए एक मिशाल पेश की. यह सफलता उन्होंने दूसरे प्रयास में हासिल की, क्योंकि पहले प्रयास में वे असफल रहीं थीं.

आईएएस ऑफिसर सी.वनमती.वन कैसा रहा प्रारंभिक जीवन?

केरल राज्य के इरोड जनपद की रहने वाली सी.वनमती.वन का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था जिसकी आर्थिक स्थिति अत्यंत ख़राब थी. इनका परिवार पशुपालन का कार्य करता था. परिवार के इस कार्य में सी.वनमती.वन भी मदद करती थी. इस कार्य में वे पशुओं को चारा खिलाने के साथ ही साथ भैंस को चराने भी जाती थीं. परन्तु घर के इन सब कार्यों के अतिरिक्त वे अपनी पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान रखती थीं. क्योंकि वे यह समझती थीं कि केवल शिक्षा से ही परिवार की स्थिति में सुधार किया जा सकता है.

पारिवारिक कार्यों में हाथ बटाते हुए उन्होंने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई पूरी कर ली. 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात पारिवारिक एवं सामाजिक स्तर पर उनके विवाह की बातें भी शुरू हो गयीं.

आईएएस ऑफिसर सी.वनमती.वन का कौन रहा प्रेरणा स्रोत?

सी. वनमती. वन को आईएएस बनने की प्रेरणा एक धारावाहिक से प्राप्त हुई. ‘गंगा यमुना सरस्वती’ नामक इस धारावाहिक की आईएएस नायिका के किरदार से प्रभावित होकर उन्होंने अपने मन में आईएएस ऑफिसर बनने का दृढ़निश्चय कर लिया. इस कठिन लक्ष्य को उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में प्राप्त किया.

इंटरव्यू के दो दिन पहले पिता को करना हॉस्पिटल में एडमिट  

सी.वनमती.वन की इंटरव्यू की निर्धारित तिथि से ठीक दो दिन पहले अचानक उनके पिता जी का स्वास्थ्य ख़राब हो गया जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा. हॉस्पिटल में पिता की देखभाल का पूरा जिम्मा वनमती के ऊपर होने के कारण उन्होंने अपने पिता की देखभाल करते हुए आईएएस का इंटरव्यू दिया और सफलता की मंजिल हासिल कर एक मिशाल बनी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI