Higher Education In Egypt: हायर एजुकेशन के लिए जिन बहुत से देशों का रुख छात्र करते हैं, उनमें से एक है इजिप्ट या मिस्र. इसे शिक्षा की दृष्टि से एक अच्छा राष्ट्र माना जाता है. यहां पढ़ाई करने से न केवल शैक्षिक योग्यता निरखती है बल्कि यहां के रिच कल्चर की भी डीप जानकारी मिलती है. यहां की यूनिवर्सिटी की रैंकिंग, पढ़ाई का माहौल और इंटरनेशनल स्टूडेंट्स की संख्या कुछ कारण हैं कि लोग यहां पढ़ने आना चाहते हैं. यहां ट्यूशन फीस वगैरह भी तुलनात्मक कम लगती है. आज जानते हैं इजिप्ट की बेस्ट यूनिवर्सिटीजी के बारे में.


पढ़ाई सस्ती, रहना महंगा


दूसरे स्टडी डेस्टिनेशंस की तुलना में इजिप्ट में लिविंग कॉस्ट काफी कम है. कोई भी छात्र 200 यूरो के आसपास यानी 20 – 25 हजार रुपये में लिविंग कॉस्ट निकाल सकता है. जिसमें कि यहां एकोमडेशन महंगा है. यहां की ज्यादातर यूनिवर्सिटी की ट्यूशन फीस बाकी देशों की यूनिवर्सिटी की तुलना में कम है.


ये हैं यहां की टॉप यूनिवर्सिटी


काहिरा यूनिवर्सिटी (Cairo University)


मंदसौर यूनिवर्सिटी (Mandsaur University)


ऐन शेमस यूनिवर्सिटी (Ain Shams University)


अलेक्जेंड्रिया यूनिवर्सिटी (Alexandria University)


कफरेलशेख यूनिवर्सिटी (Kafrelsheikh University).


कैसे मिलता है एडमिशन


यहां के किसी भी कोर्स में एडिशन लेने से पहले बेहतर रहता है कि आप उस कोर्स से संबंधित प्री कोर्स कर लें. जैसे प्री – एमबीए, प्री – लॉ, प्री मेडिसिन वगैरह. इससे आपको यहां अपने च्वॉइस के प्रोग्राम में एडमिशन लेने में मदद मिलेगी. ज्यादातर जगहों पर प्रवेश परीक्षा होती है.


इसके अलावा इंग्लिश भाषा का न केवल अच्छा ज्ञान होना चाहिए बल्कि इससे संबंधित सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. टॉफल, आईईएलटीएस जैसी कोई परीक्षा पास करना जरूरी है. हालांकि आप जिस भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं, उसकी वेबसाइट पर जाकर पहले डिटेल पढ़ लें क्योंकि इनकी रिक्वायरमेंट अलग हो सकती है.


कैसे होता है पेमेंट


दूसरे देशों से अलग इजिप्ट में हर क्रेडिट आवर की ट्यूशन फीस देनी होती है. सामान्य तौर पर एक डिग्री कोर्स 15 से 20 क्रेडिट आवर में पूरा होता लेकिन ये कोर्स, यूनिवर्सिटी जैसी बहुत सी चीजों पर निर्भर करता है. जैसे काहिरा यूनिवर्सिटी में एक क्रेडिट आवर के 600 यूरो यानी करीब 53 हजार रुपये देने होते हैं. कुछ जगहों पर खर्च कम भी है. 


यह भी पढ़ें: UK की ये यूनिवर्सिटी इंडियन स्टूडेंट्स को दे रही है स्कॉलरशिप 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI