विदेशों में पढ़ाई के साथ एक्स्ट्रा इनकम का क्रेज है. स्टूडेंट्स कॉलेज टाइम में पढ़ाई और मस्ती दोनों करते हैं. लेकिन अपनी पढ़ाई का खर्च भी वे अपनी एक्स्ट्रा इनकम से कर लेते हैं, ये सही भी है. इससे पेरेंट्स पर एक्स्ट्रा बोझ भी नही पड़ता और बच्चे अपने पैरों पर भी खड़े होना सीखते हैं. अगर आप भी अपने पैरों पर खड़े होने के साथ पढ़ाई भी जारी रखना चाहते हैं. तो जाने विदेशी बच्चे क्या करते हैं एक्स्ट्रा इनकम के लिए....


विदेशों में छात्राएं इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों को जॉइन करती हैं, यहां उन्हें काम करने के अच्छे पैसे मिलते हैं और सीखने को भी काफी कुछ मिलता है. ज्यादातर कार्यक्रम शाम या रात में आयोजित होते हैं. जिससे उनकी पढ़ाई का नुकसान भी नहीं होता है. इसके अलावा वह ट्रिप प्लानर के तौर पर भी काम करते हैं. खासतौर से बच्चों के लिए घूमने की व्यवस्था करते हैं. ये काम ग्रुप और अलग-अलग बुकिंग के माध्यम से होता है. जिस पर उन्हें काफी अच्छा कमीशन मिल जाता है. इसके अलावा जिन छात्रों की फील्ड वर्क में रुचि नहीं होती है, वह किसी कम्पनी से जुड़कर रिसर्च प्रोजेक्ट में अपना योगदान देते हैं. उन्हें कंपनी की ओर से ऐसे प्रोजेक्ट मिल जाते हैं, जिनको वह अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के जरिए कहीं से भी पूरा कर लेते हैं. इसमें छात्र-छात्राओं की काफी अच्छी कमाई हो जाती है.


पार्ट टाइम जॉब है ऑप्शन
वहीं, अक्सर छात्र डिलीवरी बॉय या टैक्सी चलाने काम कर के मोटी कमाई करते हैं. कॉलेज के समय में वह अपनी पढ़ाई करते हैं और फ्री समय में खाने या अन्य आइटमों की डिलीवरी करते हैं  या फिर टैक्सी चलाकर भी अच्छी कमाई करते हैं. इसके अलावा छात्र पार्ट टाइम जॉब करते हैं और अच्छी कमाई करते हैं. इसी प्रकार आप भी पार्ट टाइम जॉब करके या फिर इवेंट प्लान करके कॉलेज लाइफ में अच्छी कमाई कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


Career Options: इन क्षेत्रों में महिलाएं बना सकती हैं शानदार करियर, मिलती है स्मार्ट सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI