SSC SI recruitment 2018: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए एप्लिकेशन देने की तारीख बढ़ा दी है. दिल्ली पुलिस के अलावा ये भर्ती सेंट्रल आर्मड फोर्स (CAPF) और CISF में भी नौकरियों के लिए है. SSC ने एप्लिकेशन की तारीख बढ़ाने का फैसला दिल्ली पुलिस में 123 नौकरियों की बढ़ोतरी किए जाने पर किया.


कुल 1346 भर्तियों के लिए एप्लिकेशन देने की आखिरी तारीख 2 अप्रैल थी, जिसे अब बढ़ाकर 14 अप्रैल कर दिया गया है. इन नौकरियों के लिए SSC जून और दिसंबर में ऑनलाइन एग्जाम लेगा. पहला पेपर 4 से 10 जून के बीच लिया जाएगा, जबकि दूसरा पेपर 1 दिसंबर 2018 को होगा.


CAPF में सब इंस्पेक्टर को ग्रुप B में रखा गया है, जबकि दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर को ग्रुप C में रखा गया है. इन नौकरियों पर 35 हजार से लेकर 1 लाख 10 हजार रुपये सैलरी दी जाएगी.


इन सभी नौकरियों के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट http://ssc.nic.in/ पर अप्लाई किया जा सकता है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI