कर्मचारी चयन आयोग मल्टी टास्किंग स्टाफ टियर 1 परीक्षा या SSC MTS Tier1 2021 परीक्षा आयोग द्वारा 5 अक्टूबर यानी आज से आयोजित की जा रही है. हालांकि ये परीक्षा जुलाई 2021 में शुरू की जानी थी लेकिन इसे आयोग ने स्थगित कर दिया था. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार ज्यादा डिटेल आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ले सकते हैं. वहीं आयोग ने एग्जाम डे के लिए कुछ गाइडलाइन्स भी जारी की हैं.


एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में ले जाना अनिवार्य
उम्मीदवारों को ये बात ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है और इसे एग्जाम सेंटर में ले जाना अनिवार्य है. एडमिट कार्ड के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
इसके अलावा, उम्मीदवारों को फोटो आईडी प्रूफ ले जाना होगा, जिस पर उनकी जन्मतिथि लिखी होगी. फोटो आईडी प्रूफ में जन्म तिथि वही होगी जो एडमिट कार्ड में है. अगर ऐसा नहीं है, तो उम्मीदवारों को अपनी जन्मतिथि का प्रूफ लाना होगा. परीक्षा 2 नवंबर  2021 तक आयोजित की जाएगी. गौरतलब है कि मौजूदा महामारी के कारण SSC उचित कोविड-19 दिशानिर्देशों के पालन के साथ परीक्षा आयोजित करेगा.


SSC MTS टियर 1 परीक्षा 2021 महत्वपूर्ण गाइडलाइन्स



  • उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि परीक्षा हॉल के अंदर इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ईयरफोन की अनुमति नहीं है.

  • उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में मास्क पहनना होगा और सामाजिक दूरी बनाए रखनी होगी.

  • उम्मीदवार ध्यान रखें कि परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी और परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे.

  • उम्मीदवार परीक्षा हॉल में एक पारदर्शी पानी की बोतल, हैंड सैनिटाइजर और एडमिट कार्ड ले जा सकते हैं.

  • उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे कोविड-19 सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरें और उसका एक प्रिंट आउट परीक्षा हॉल में ले जाएं.

  • भीड़भाड़ से बचने के लिए, एडमिट कार्ड में कमरे के नंबर और अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स मेंशन होगी. अभ्यर्थियों को इसका पालन करना होगा और शारीरिक दूरी बनाए रखनी होगी.

  • परीक्षा समाप्त होने के बाद, उम्मीदवारों को निरीक्षक के निर्देश की प्रतीक्षा करनी होगी और परीक्षा हॉल से बाहर निकलते समय भीड़भाड़ से बचना चाहिए.

  • परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को रफ शीट और पेन दिए जाएंगे. उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल के बाहर रफ शीट नहीं लेनी चाहिए.


परीक्षा हॉल में एंट्री करने पर उम्मीदवारों के तापमान की जांच की जाएगी. इसके अलावा, आयोग ने बुखार, खांसी के लक्षण वाले उम्मीदवारों के लिए बैठने की अलग व्यवस्था की है. किसी भी अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए, उम्मीदवारों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना चाहिए. परीक्षा 1 घंटे 30 मिनट के लिए आयोजित की जाएगी और यह ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी. 


ये भी पढ़ें


JEE Advanced 2021: प्रोविजनल आंसर-की 10 अक्टूबर को होगी जारी, यहां चेक करें लेटेस्ट अपेडट


AP ECET 2021:आंध्र प्रदेश ECET 2021 का रैंक कार्ड आज होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI