अलग अलग अर्धसैनिक बलों के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा 26146 कांस्टेबल के पदों के लिए 2023 में अधिसूचना जारी की गई थी जिसकी परीक्षा तिथि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा घोषित कर दी गई है. यह अधिसूचना 24 नवंबर 2023 को पीडीएफ प्रारूप में जारी की गई थी. दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी से होने जा रहा है जो कि पूरे 14 दिनों तक आयोजित होगा. परीक्षा कुल 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.


ये रहेंगी तिथियां


कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 6, 7, 11 और 12 मार्च को लगातार आयोजित की जाएंगी. परीक्षा के आयोजन के लिए आयोग द्वारा तैयारियां कर ली गई हैं यह जानकारी केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने दी है.


इन भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा


स्टाफ सलेक्शन कमीशन SSC द्वारा जारी अधिसूचना में हिंदी अंग्रेजी के अलावा 13 भाषाओं का जिक्र है. परीक्षा असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू भाषाओं में आयोजित होगी.


कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एआर और एसएसएफ बलों में जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के 26146 पदों पर भर्ती निकाली थी.


ऐसे होगा चयन


सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी जो कंप्यूटर बेस्ड होगी. इसमें कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता और पीएसटी के लिए बुलाया जाएगा. इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा. फिर लिखित परीक्षा में प्राप्तांको के आधार पर मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी जिसके आधार पर सलेक्शन किया जाएगा.


ये रहेगी शारीरिक योग्यता


पुरूषों के लिए लंबाई 170 सेमी.
महिला उम्मीदवारों के लिए लंबाई 157 सेमी
सीना पुरूष उम्मीदवार 80 सेमी और फुलाकर 85 सेमी.


Desclaimer- उपरोक्त जानकारी को ही आखिरी जानकारी ना मानें. सबंधित आयोग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी ही मान्य होगी. किसी भी प्रकार के निर्णय पर पहुंचने से पहले कृपया आयोग की अधिकारिक साइट पर जाकर जानकारी सुनिश्चित करें


यह भी पढ़ें: UP पुलिस कॉन्सटेबल एग्जाम के लिए अंत समय में ऐसे करें तैयारी, 17 फरवरी से हैं एग्जाम, नोट कर लें काम के टिप्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI