SSC 25 मई को जारी करेगा CPO एग्जाम पेपर- 1 का रिजल्ट
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | 17 Mar 2019 04:33 PM (IST)
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) 25 मई को सीपीओ पेपर-1 का रिजल्ट जारी करेगा. इसकी घोषणा कमीशन ने की है. इस बार 1557 पदों के लिए सीपीओ एग्जाम 12 से 16 मार्च के बीच आयोजित की गई थी.