SSC CHSL 2024 Registration Begins: कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन 2024 के लिए नोटिस जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन करना चाहते हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. एसएससी ने न केवल सीएचएसएल टियर वन परीक्षा नोटिस जारी कर दिया है बल्कि रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए हैं. जरूरी योग्यता रखते हों तो पढ़ें डिटेल और कर दें अप्लाई.


ये है लास्ट डेट


एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 7 मई 2024. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. इस बार इस परीक्षा के माध्यम से करीब 3712 पद भरे जाएंगे.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई 


एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – ssc.gov.in. आगे के अपडेट या किसी भी प्रकार की ताजा जानकारी के लिए इस वेबसाइट को विजिट करते रहें.


नोट करें जरूरी तारीखें


इस परीक्षा के लिए आवेदन कल यानी 8 अप्रैल से शुरू हो गए हैं 7 मई तक अप्लाई किया जा सकता है. फीस का पेमेंट करने की लास्ट डेट 8 मई 2024 है. इस दिन रात के 11 बजे तक फीस जमा की जा सकती है. एप्लीकेशन में करेक्शन 10 से 11 मई 2024 के बीच किए जा सकते हैं. टियर वन एग्जामिनेशन का आयोजन 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10, 11 और 12 जुलाई 2024 के दिन किया जाएगा. टियर टू परीक्षा की तारीखें अभी नहीं आयी हैं.


कौन कर सकता है अप्लाई


आवेदन के लिए योग्यता पद के मुताबिक है. मोटे तौर पर संबंधित विषयों से 12वीं किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. एज लिमिट 18 से 27 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी.


अप्लाई करने के लिए शुल्क 100 रुपये है. आरक्षित श्रेणी और महिला कैंडिडेट्स साथ ही पीएच और एक्स-सर्विसमैन को शुल्क नहीं देना है.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: NEET UG 2024 के लिए फिर से खुली एप्लीकेशन विंडो, इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI