SSC CGL Revised Result 2023 Trending On Internet: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने पांच दिन पहले यानी 19 सितंबर को एसएससी सीजीएल टियर वन परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं. इस बार के रिजल्ट से कैंडिडेट्स नाखुश हैं और उन्होंने इसे लेकर ट्विटर (जो अब X है) पर विरोध दर्ज करना शुरू कर दिया है. कैंडिडेट्स की मांग है कि फिर से एसएससी सीजीएल परीक्षा के नतीजे जारी किए जाने चाहिए. इसे लेकर ट्विटर पर #SSC_CGL_2023_REVISED_RESULT नाम से खबर ट्रेंड कर रही है और कैंडिडेट्स नतीजों को फिर से प्रकाशित करने की मांग कर रहे हैं.


क्या है वजह


एसएससी सीजीएल परीक्षा के नतीजों को फिर से जारी करने की मांग इसलिए उठ रही है क्योंकि इस बार बहुत कम प्रतिशत छात्रों को पास घोषित किया गया है. अगर पिछले सालों से तुलना करें तो पांच साल में पहली बार पास कैंडिडेट्स का कुल प्रतिशत इतना कम और सबसे कम है.


किस साल कैसे रहे नतीजे


अगर ट्विटर पर शेयर हो रहे आंकड़ों की बात करें तो नतीजे साल दर साल ऐसे रहे हैं.


2019 में परीक्षा में बैठने वाले कुल छात्रों में से 13.2 प्रतिसत स्टूडेंट्स प्री परीक्षा में पास घोषित किए गए. 2020 में 16.22 परसेंट, 2021 में 14.9 परसेंट, 2022 में 10.008 परसेंट और इस साल यानी साल 2023 में 8.42 परसेंट. इस प्रकार इस साल सबसे कम संख्या में स्टूडेंट्स को प्री परीक्षा में पास घोषित किया गया है.



रेलवे के नियमों की बात भी उठी


इस मामले में लोग ट्विटर पर अपनी राय रखते हुए तमाम तरह के मुद्दे उठा रहे हैं. इनमें से एक मुद्दा ये भी है कि जिस तरह रेलवे ये साफ करता है कि कुल वैकेंसी के इतने प्रतिशत कैंडिडेट्स का सेलेक्शन किया जाएगा, उसी प्रकार एसएससी को भी एक प्रतिशत फिक्स करना चाहिए कि इतने कुल वैकेंसी के इतने परसेंट कैंडिडेट सेलेक्ट होंगे.



इसे इनजस्टिस का नाम दिया जा रहा है और तमाम तरह के मीम्स भी X पर डाले जा रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: इस तारीख तक जारी हो सकते हैं CTET 2023 परीक्षा के नतीजे 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI