नई दिल्लीः स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने सीजीएल परीक्षा साल 2019-20 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. कमीशन ने मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की. इच्छुक योग्य कैंडिडेट इस एप्लीकेशन को ऑनलाइन भर सकते हैं. ऑनलाइन एप्लीकेशन 22 अक्टूबर से लेकर 25 नवंबर शाम पांच बजे तक भरा जाएगा.

आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक एएससी टीयर-1 ग्रुप B और ग्रुप C के लिए अलग अलग मंत्रालयों में खाली पद को भरने के लिए परीक्षा आयोजित करेगा.

बता दें कि एसएससी हर साल सीजीएल की परीक्षा आयोजित करवाता है. कमीशन मेरिट के आधार पर ही उम्मदीवारों का फाइनल अलॉटमेंट करता है कि कौन किस मंत्रालय में अपना योगदान देगा.

SSC CGL 2019: ये हैं महत्व पूर्ण तारीखें

नोटिफिकेशन की तारीख: 22-10-2019

आवेदन करने की आखिरी तारीख: 25-11-2019

ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख:27-11-2019 (17:00)

ऑफलाइन चालान जेनरेट करने की आखिरी तारीख: 27-11-2019 (17:00)

चालान द्वारा पेमेंट करने का आखिरी तारीख: 29-11-2019

Tier-I परीक्षा (CBE): 02-03-2020 से 11-03-2020

Tier-II (CBE) और Tier-III परीक्षा: 22-06-2020 से 25-06-2020

No Tension: पैसे की दिक्कत से नहीं कर पा रहे दीवाली-छठ पर ट्रेन टिकट बुक, अपनाएं ई-पे-लेटर ऑप्शन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI