SSC CGL 2023 Result & Post Wise Cut-Off: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2024 का आयोजन आजकल किया जा रहा है. एग्जाम 9 सितंबर से शुरू हुए थे और 26 सितंबर तक चलेंगे. ये टियर वन परीक्षा है जिसके बाद टियर टू एग्जाम आयोजित होगा. दोनों के अलग-अलग नतीजे आएंगे और कैटेगरी व पोस्ट के हिसाब से कट-ऑफ भी जारी होगा. इस बीच अगर पिछले साल के रिजल्ट और कट-ऑफ की बात करें तो ये इस प्रकार रहे थे.

कैसा रहा था पिछले साल का रिजल्ट

एसएससी सीजीएल 2023 परीक्षा टियर वन का आयोजन देश के विभिन्न केंद्रों में 14 जुलाई से 27 जुलाई 2023 के बीच किया गया था. एसएससी सीजीएल परीक्षा का कट-ऑफ पोस्ट वाइज और कैटेगरी वाइज रिलीज होता है. जैसे पिछली साल का टियर वन का ये कट-ऑफ चार पद फाइनेंस/असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर/असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर पद के लिए हैं.

जनरल कैटेगरी – 169.67168

ईडब्ल्यूएस कैटेगरी - 167.18331

ओबीसी कैटेगरी – 166.28763

एससी कैटेगरी – 154.29292

एसटी कैटेगरी – 148.98918

ओएच कैटेगरी – 147.95269

एचएच कैटेगरी – 126.86400

अदर्स – 109.82718.

यह भी पढ़ें: कैसे बनते हैं NSG कमांडो, क्या कोई भी कर सकता है ज्वॉइन? 

असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर और असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर पोस्ट

जनरल कैटेगरी – 169.67168

ईडब्ल्यूएस कैटेगरी - 167.18331

ओबीसी कैटेगरी – 166.28763

⁠ एससी कैटेगरी – 154.29292

⁠ एसटी कैटेगरी – 148.98918.

कुल इतने कैंडिडेट्स हुए थे पास

इसी प्रकार स्टेस्टिकल इनवेस्टिगेटर और जूनियर स्टेस्टिकल ऑफिसर पदों के लिए अलग-अलग कैटेगरी का अलग-अलग कट-ऑफ रिलीज हुआ था. कुल 81,752 कैंडिडेट्स ने टियर वन परीक्षा पास की थी. इन्हें टियर टू परीक्षा में शामिल होने के लिए चुना गया था.

टियर टू का रिजल्ट

एसएससी सीजीएल टियर 2 का कट-ऑफ पिछले साल कैटेगरी के मुताबिक इस प्रकार गया था. ये एसआई ग्रेड II पदों को छोड़कर बाकी के लिए है.

जनरल कैटेगरी -  287

इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन -  265

ओबीसी - 271

एससी -  252

एसटी -  241

एक्स-सर्विसमैन - 223

ओएच -  234

एचएच - 172

वीएच - 228

अदर्स -  143.

यह भी पढ़ें: हरियाणा में निकले कॉन्स्टेबल के 5600 पदों पर शुरू हुए आवेदन, ये करें अप्लाई

दोबारा जारी हुआ था रिजल्ट

एसएससी सीजीएल परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ssc.gov.in. पिछली साल टियर टू के नतीजे रिवाइज करके फिर से जारी किए गए थे और रिवाइज्ड रिजल्ट 6 दिसंबर को रिलीज किया गया था.

इस बार कितना रहेगा कट-ऑफ

इस साल की एसएससी सीजीएल परीक्षा का आयोजन अभी चल रहा है. कुछ समय में नतीजे आएंगे. इसके पहले ये बताना कि इस बार का कट-ऑफ कितना रहेगा, ये थोड़ा मुश्किल है. हालांकि ये पिछले साल के आसपास ही रहने की उम्मीद है. बेहतर होगा लेटेस्ट अपडेट्स के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.

यह भी पढ़ें: SSC CGL परीक्षा पास करने के बाद किन पदों पर मिलती है नौकरी, क्या होता है सैलरी स्ट्रक्चर? 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI