कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच, दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के लिए सेलिब्रेट करने की एक खास वजह बन गई है. दरअसल कॉलेज का रिक्रूटमेंट सीजन 2020-21(Sep20 - Dec’20)  का पहला चरण काफी सफल रहा है. महामारी की वजह से उत्पन्न हुई मंदी के बावजूद, श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्रों को जॉब के 130 से अधिक ऑफर मिले हैं, जिसमें 25 लाख रुपये प्रतिवर्ष का हाईएस्ट पैकेज भी शामिल है.


महामारी के दौरान भी प्लेसमेंट सेल काफी बढ़ा है


वहीं इस पर खुशी जाहिर करते हुए एसआरसीसी के प्लेसमेंट सेल के सचिव राघव सिंगोदिया ने कहा कि, “ हमें गर्व है कि महामारी के दौरान भी हमारा प्लेसमेंट सेल काफी बढ़ा है. “अब-इनबीव (एफएमसीजी) और एक्सेंचर स्ट्रेटेजी (कंसल्टिंग) जैसे अलग-अलग बैकग्राउंट के नए रिक्रूटर्स के एक पूल को होस्ट करने के लिए सेल को एलॉट किया गया था. सेल ने 90+ अवसर दिए, जिसमें दिग्गज बैन कैपेबिलिटी नेटवर्क से कंसल्टिंग करना शामिल है, अभी एक और सफल प्लेसमेंट सीजन का लक्ष्य पूरा करना है. ”


SRCC में औसत कंपनसेशन 9.8 लाख रुपये प्रति वर्ष हुआ


गौरतलब  है कि 24 रिक्रूटर्स के ऑफर के साथ, एसआरसीसी (SRCC) में औसत कंपनसेशन 9.8 लाख रुपये प्रति वर्ष हो गया है. पहले फेज के लिए हाईएस्ट पैकेज एक ग्लोबल फाइनेंशियल फर्म ने ऑफर किया था.वहीं श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉर्मस स्टूडेंट्स को मिल रहे अच्छे पैकेज को लेकर काफी उत्साहित है. और आने वाले रिक्रूटमेंट सीजन को लेकर और अधिक आशावादी है. कॉलेज को उम्मीद है कि छात्रों को इससे भी अच्छे ऑफर मिलेंगे. 


ये भी पढ़ें


Covid-19: राजस्थान में सभी शिक्षण संस्थानों पर 3 मई तक हुई तालाबंदी


Covid 19: संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण कई राज्यों में यूनिवर्सिटी और स्कूल हुए बंद, देखें पूरी लिस्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI