नई दिल्ली: साइंस स्ट्रीम से 12वीं क्लास पास करने वाले स्टूडेंट्स के पास डॉक्टर और इंजीनियर बनने के अलावा भी बहुत से ऑप्शंस मौजूद हैं इन्ही ऑप्शंस के बारे में हमारे एक्सपर्ट आपको बता रहे हैं.


एनवायर्नमेंटल साइंस: ये करियर के लिहाज से एक शानदार सबजेक्ट है. इस सबजेक्ट में पर्यावरण का अध्ययन किया जाता है. इस कोर्स में आप इकोलॉजी, वाइल्ड लाइफ मैनेजमेंट, पॉल्यूशन कंट्रोल जैसे सबजेक्ट्स पढ़ेंगे. इस कोर्स को करने के बाद आपके पास मौसम विभाग में जुड़ने के साथ-साथ कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनने का भी ऑप्शन रहता है.


बीएससी ज्योलॉजी (Geology) भी साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस कोर्स में आप तीन सालों तक अर्थ के बारे में पढ़ते हैं. इसी के साथ स्टूडेंट्स अर्थ के खतरों, अर्थ के विकास के बारे में भी रिसर्च करते हैं. ज्योलॉजी में बीएससी की डिग्री लेने के बाद आप ज्योलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से जुड़े सकते हैं इसी के साथ आप रिसर्च से लेकर हायर एजुकेशन के फील्ड में भी जा सकते हैं.


बीएससी इंस्ट्रुमेंटेशन: साइंस और रिसर्च में जो इंस्ट्रुमेंट इस्तेमाल में लाए जाते हैं ये कोर्स उन इंस्ट्रुमेंट्स के अध्ययन से जुड़ा हुआ है. आपको बता दें ये कोर्स विदेशों में काफी पॉपुलर है इस कोर्स को करने के बाद आप रिसर्च, हायर एजुकेशन और टीचिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं.


बीटेक मरीन साइंस: मरीन साइंस कोर्स में आप समंदर और इको सिस्टम के बारे में पढ़ते हैं. इस कोर्स में स्टूडेंट्स गहन अध्ययन कर समंदर के छुपे रहस्यों को जानने की कोशिश करते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आप फिशिंग इंडस्ट्री से लेकर पर्यावरण के क्षेत्र से भी जुड़ सकते हैं.


बीएससी एग्रीकल्चर: इस कोर्स में स्टूडेंट 4 साल तक खेती से जुड़े विषयों के बारे में पढ़ते हैं. इस कोर्स का मकसद कृषि क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाना है. इस कोर्स को करने के बाद आप राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार के कृषि विभाग में नौकरी के अवसर तलाश सकते हैं.


नोट: इन सवालों के जवाब हमारे एजुकेशन एक्सपर्ट एम.के शर्मा ने दिए हैं. एम.के शर्मा एजुकेशन फील्ड के बड़े जानकार हैं और पिछले 25 सालों से शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI