SNAP TEST Registration 2021: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड) यूनिवर्सिटी, पुणे 31 अगस्त 2021 यानी आज से सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड ऑनलाइन टेस्ट (SNAP 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर रही है. SNAP 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.SNAP आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 27 नवंबर है. SNAP 2021 परीक्षा सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (SIBM) पुणे द्वारा आयोजित की जा रही है और इस परीक्षा में बैठने वाले छात्रों का उद्देश्य विभिन्न सिम्बायोसिस संस्थानों से MBA करना है. SNAP 2021 टेस्ट कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा.


SNAP टेस्ट 2021 के लिए आवेदन कैसे करें



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर जाएं.

  • मांगे गए क्रेडेंशियल्स दर्ज करके स्नैप 2021 प्रवेश पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें.

  • SNAP आवेदन पत्र स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • पूछी गई सभी डिटेल्स के साथ SNAP एप्लीकेशन फॉर्म भरें.

  • स्कैन किए गए दस्तावेज़ अपलोड करें

  • UPI जैसे भुगतान गेटवे के माध्यम से स्नैप आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • अब अपना फॉर्म सबमिट कर दें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र को सेव कर लें.


SNAP टेस्ट 2021 के लिए एलिजिबिलिटी


परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए. वहीं अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए.जो छात्र इस साल अपनी अंडरग्रेजुएट (UG) डिग्री के फाइनल ईयर की परीक्षा दे रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


UKSSSC Recruitment 2021: 12वीं पास युवाओं के लिए फॉरेस्ट गार्ड के सैकड़ों पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई


NIACL Recruitment 2021: ग्रेजुएट युवाओं के पास एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI