Simultala Awasiya Vidyalaya Entrance Exam 2020: सिमुलतला आवासीय विद्यालय में सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 6 में एडमिशन के लिए होने वाली प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा कल यानी 17 दिसंबर को आयोजित जायेगी. सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड भी पहले ही जारी किया जा चुका है. जो स्टूडेंट्स अभी तक अपने एडमिट कार्ड नहीं ले सके हैं वे अपने एडमिट कार्ड सभी जिला शिक्षा कार्यालय से ले सकते हैं. इसके लिए बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा कार्यालय को सूचित किया है तथा बिहार बोर्ड द्वारा सभी डीईओ को एडमिट कार्ड की सॉफ्ट कॉपी भेज दी गयी है.


सिमुलतला आवासीय विद्यालय एंट्रेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड लेने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पहचान पत्र ले जाना होगा. इसके आधार पर ही एडमिट कार्ड दिए जायेंगे.




सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020:


सिमुलतला आवासीय विद्यालय में दाखिले के लिए प्रारंभिक परीक्षा 17 दिसंबर 2020 को होगी. यह प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी. इस परीक्षा में दो पेपर होंगें. पहले पेपर में हिंदी और विज्ञान विषय से प्रश्न होंगें. पहला पेपर 55 अंकों का और दूसरा पेपर 95 अंकों का होगा. दूसरे पेपर में सामाजिक विज्ञान, गणित और अंग्रेजी के प्रश्न होंगें. दोनों पेपर मिलाकर 150 अंकों का होगा. इसके लिए स्टूडेंट्स को दो घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा.


जो स्टूडेंट्स प्रारंभिक परीक्षा पास होगा उसे मुख्य परीक्षा देनी होगी. मुख्य परीक्षा में भी दो पेपर होंगें. हर पेपर 150 अंकों का होगा. सिमुलतला आवासीय विद्यालय मुख्य परीक्षा 21 जनवरी 2021 को प्रस्तावित है. सिमुलतला आवासीय विद्यालय में हर साल 120 स्टूडेंट्स का दाखिला होता है. जिसमें 60 सीट छात्राओं के लिए तथा 60 सीट छात्रों के लिए तय होती हैं.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI