असम में कोविड -19 की स्थिति में सुधार को देखते हुए  राज्य सरकार ने घोषणा की कि कक्षा 10 के लिए फिजिकल मोड में क्लासेज 20 सितंबर (सोमवार) को फिर से शुरू होंगी. सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की है. उन्होंने सभी स्कूलों के अधिकारियों से कहा है कि सभी कर्मचारियों को वैक्सीन लगी होनी चाहिए. यह फैसला राज्य की साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में लिया गया है.

प्रत्येक सेक्शन में 30 से ज्यादा छात्रों को नहीं दी गई है अनुमति

वहीं इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री  डॉ. रनोज पेगू ने कहा, “हमने सोमवार से 10वीं की शारीरिक कक्षाएं फिर से शुरू करने का फैसला किया है. यह अब ऑनलाइन आयोजित नहीं की जाएंगी. कक्षा के प्रत्येक सेक्शन में 30 से अधिक छात्रों की अनुमति नहीं है. कक्षा 10 के शिक्षकों और छात्रों के लिए कल तक एक नया SoP भी जारी किया जाएगा. और मैं छात्रों से आग्रह करूंगा कि वे आने वाले सोमवार से कक्षाओं में भाग लेने के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार करें.

क्लासेज में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य

डॉ. पेगू ने यह भी कहा, "छात्रों और शिक्षकों को कक्षाओं में भाग लेने के दौरान सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा और आज से ही कक्षाओं की सफाई शुरू कर दी जानी चाहिए.  उन्होंने ये भी कहा कि कुछ दिनों के भीतर अन्य कक्षाएं भी फिर से शुरू कर दी जाएंगी.

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में 12वीं और डिग्री कोर्स की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें

NEET Answer Key 2021: इस तारीख को जारी की जाएगी NEET 2021 आंसर-की, जानें कैसे कर सकेंगे स्कोर कैलकुलेट

UPCET 2021: उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 काउंसलिंग स्थगित, जल्द जारी होगा नया शेड्यूल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI