स्कूल जाते बच्चों को जब आप देखते हैं तो सबसे पहले आपकी नजर उनके भारी-भरकम बस्तों पर जाती है. 10, 11, 12 साल के बच्चे जिनका वजन बमुश्किल से 30 से 35 किलो होता है, उनके कंधों पर कई किलो के बैग टंगे रहते हैं. इन स्कूल बैग्स का वजन इतना ज्यादा होता है कि उसकी वजह से छात्रों का कंधा झुक जाता है. ऐसा लगता है कि जैसे किसी ने बच्चों के ऊपर दुनिया का सबसे भारी बोझ लाद दिया हो. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत सरकार ने एक पॉलिसी बनाई है जिसके तहत यह तय किया गया है कि किस बच्चे के कंधे पर कितने वजन का बैग लटकाया जा सकता है.
छोटे बच्चों के लिए क्या है पॉलिसी
नेशनल स्कूल बैग पॉलिसी के अनुसार, जिन बच्चों का वजन 10 से 16 किलोग्राम है और वह प्री प्राइमरी स्तर पर पढ़ाई कर रहे हैं तो उन्हें अपने साथ स्कूल बैग ले जाने की जरूरत नहीं है. वहीं जो बच्चे पहली और दूसरी क्लास में पढ़ रहे हैं और उनका वजन 16 से 22 किलो के आसपास है, तो उन्हें अधिकतम 1.6 से 2.2 किलो तक के वजन का ही बैग ले जाने को कहा गया है.
क्लास 6 से 8 तक के बच्चों के लिए क्या है नियम
जो बच्चे क्लास 6,7 या 8 में पढ़ाई कर रहे हैं और उनका वजन 20 से 30 किलो तक है तो उन्हें अधिकतम 2 से 3 किलो तक का ही बैग अपने साथ स्कूल लेकर जाना है. हालांकि, अगर उनका वजन 25 से 40 किलो तक का है तो फिर वह अपने साथ स्कूल 2.5 से 4 किलो तक का बैग ले जा सकते हैं.
9 टू 12 वाले बच्चों के लिए क्या है नियम
कक्षा 9 से 12 में पढ़ने वाले बच्चे अपने साथ 2.5 किलो से लेकर 5 किलो तक का बैग ले जा सकते हैं. इसमें भी एक नियम है, अगर आप क्लास 9 या 10 में पढ़ रहे हैं तो आप के बैग का वजन 2.5 किलो से 4 किलो 5 किलो तक ही हो सकता है. और अगर आप कक्षा 11 और 12 में पढ़ रहे हैं तो आपके स्कूल बैग का वजन 3.5 से 5 किलो तक का हो सकता है.
कई राज्यों में लागू है यह पॉलिसी
नेशनल स्कूल बैग पॉलिसी देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में लागू है. दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा तो पिछले साल ही एक सर्कुलर जारी किया गया था जिसमें राजधानी के सभी स्कूलों को यह पॉलिसी अपने यहां लागू करने को कहा गया था. इसके साथ ही दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने कहा था कि दिल्ली के सभी स्कूल एससीईआरटी, एनसीईआरटी और सीबीएसई द्वारा निर्धारित सिलेबस को ही अपने स्कूलों में लागू कराएं.
ये भी पढ़ें: कैसे मिलता है सैनिक स्कूल में एडमिशन, जानिए कब निकलता फॉर्म और कितनी लगती है फीस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI