ग्रेजुएशन करने वाले स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम्स से काफी फायदा उठा सकते हैं. ये सेल्फ कॉन्फिडेंस पैदा कर सकते हैं, एक्सपोजर बढ़ा सकते हैं, और कुछ कोर्स पास करने के बाद जॉब इंडस्ट्री में क्या उम्मीद कर सकते हैं, इसके बारे में बेहतर आइडिया दे सकते हैं. किसी प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट,संगठनों या कंपनियों में स्कॉलरशिप के माध्यम से यंग स्टूडेंट्स के करियर की दिशा बदल सकती है. ऐसे प्रोग्राम्स के जरिए छात्र भारत के टॉप स्टूडेंट्स और फैकल्टी के साथ काम करने का मौका हासिल कर सकते हैं. स्कॉलरशिप करना चाह रहे स्टूडेंट्स सितंबर महीने में इन तीन स्पेशल स्कॉलरशिपर और फेलोशिप प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
1. जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया NRC जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) 2021जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया NRC जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) 2021 MSc डिग्री होल्डर्स को दिया जाने वाली एक रिसर्च अपॉच्यूनिटी है. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को 'माइक्रोस्ट्रक्चर, इंडिविजुअल एंड सब-स्पीसिज, वेरिएशन ऑफ द सॉन्ग इन इंडियन रॉबिन कोप्सिकस फुलिकटा (फैमिली: मस्किकैपिडे)' नामक प्रोजेक्ट पर काम करना होगा.ये फेलोशिप उन उम्मीदवारों के लिए है जो इंटरव्यू की तारीख के अनुसार 28 वर्ष के हैं और लाइफ साइंस / जूलॉजी / फॉरेस्ट्री/ पक्षी विज्ञान में फर्स्ट डिग्री में MSc की डिग्री है या 'पशु व्यवहार और/या' एवियन बायोलॉजी के साथ CSIR/UGC-NET स्कोर बेकग्राउंड वाले अप्लाई कर सकते हैं.प्राइज एंड रिवार्ड्स- 31,000 रुपये प्रति माह और एचआरएआवेदन करने की अंतिम तिथि- 08-09-2021एप्लीकेशन मोड- ऑनलाइन या पोस्ट के माध्यम से 2. विनती ऑर्गेनिक्स यंग वुमेन मेरिट स्कॉलरशिप 2021-22'HERS' (स्वास्थ्य, शिक्षा, रिवाइव, स्किलिंग) पहल के एक हिस्से के रूप में, विनती ऑर्गेनिक्स लिमिटेड ने समहिता और कलेक्टिव गुड फाउंडेशन के सहयोग से 12वीं की मेधावी छात्राओं से स्कॉलरशिप के लिए आवेदन मांगे हैं, ताकि हायर एजुकेशन के लिए उन्हें फाइनेंशियल सपोर्ट दिया जा सके.इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य ग्रामीण समुदायों की वंचित वर्गों की मेधावी युवा लड़कियों की मदद करना है. एलिजिबिलिटीकेवल रायगढ़ और महाराष्ट्र के अन्य जिलों की छात्राओं कर सकती हैं आवेदनवर्तमान में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए कक्षा 12 में एनरोल होनी चाहिए.रायगढ़ या महाराष्ट्र के अन्य जिलों से अपनी कक्षा 10 या 11 की परीक्षाओं में 65% या उससे अधिक अंक प्राप्त होने चाहिए.सभी स्रोतों से उम्मीदवारों की वार्षिक पारिवारिक आय 3 लाख 60 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए.प्राइज एंड रिवार्ड्स- कक्षा 12वीं के लिए 10 हजार रुपयेआवेदन करने की अंतिम तिथि -15-09-2021आवेदन मोड- केवल ऑनलाइन आवेदन
3-वीवो फॉर एजुकेशन स्कॉलरशिप 2021-22वीवो इंडिया ने 10वीं और 12वीं के छात्रों को हायर स्टडी के लिए फाइनेंशियल हेल्प करने हेतु स्कॉलरशिप के लिए आवेदन मांगे हैं. इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से आने वाले मेधावी छात्रों की मदद करना है.एलिजिबिलिटीये स्कॉलरशिप केवल उन छात्रों के लिए है जो केवल तेलंगाना और महाराष्ट्र के निवासी हैं.आवेदन करने वाले छात्रों को 10वीं और 12वीं की पढ़ाई करते होना चाहिए.आवेदकों को 2020-21 में अपनी कक्षा 9 या 11 में 80% से अधिक अंक प्राप्त होने चाहिए.सभी स्रोतों से वार्षिक पारिवारिक आय 4,00,000 (4 लाख) से अधिक नहीं होनी चाहिए.प्राइज एंड रिवॉर्ड- 10 हजार रुपये एकमुश्तआवेदन करने की अंतिम तिथि- 15-09-2021 आवेदन मोड - केवल ऑनलाइन आवेदन
4-NIT तिरुचिरापल्ली डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (DEEE) जूनियर रिसर्च फेलोशिप 2021NIT तिरुचिरापल्ली डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (DEE) जूनियर रिसर्च फेलोशिप 2021 स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री धारकों को दिया जाने वाला एक रिसर्च का मौका है. चयनित उम्मीदवारों को 'सस्टेनेबल एनर्जी सिस्टम फॉर अचीविंग नोवेल कार्बन न्यूट्रल एनर्जी कम्युनिटीज (सस्टेनेंस)' नाम के प्रोजेक्ट पर काम करना होगा.एलिजिबिलिटीफेलोशिप उन उम्मीदवारों के लिए खुली है जो 30 वर्ष से कम आयु के हैं, इलेक्ट्रिकल / सीएसई में बीई / बीटेक डिग्री के साथ पावर इलेक्ट्रॉनिक्स / पावर सिस्टम्स / सीएसई में एमई / एमटेक डिग्री के साथ यूजी और पीजी में न्यूनतम 70% या 7.5 सीजीपीए है. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से वैलिड गेट स्कोर होना चाहिए.प्राइज एंड रिवॉर्ड- 31000 रुपये प्रति माह और 16% HRAआवेदन करने की अंतिम तिथि- 10-09-2021आवेदन मोड - केवल ऑनलाइन माध्यम से
ये भी पढ़ें
JNUEE 2021: जेएनयू प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की आज लास्ट डेट, सितंबर में है एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI