देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल एसबीआई (SBI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://www.sbi.co.in/ पर लिपिक संवर्ग में फार्मासिस्ट की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers पर दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ये भर्ती कुल 67 पदों के लिए हो रही है. 


रजिस्ट्रेशन फीस जमा कराना जरूरी


उम्मीदवार ध्यान दें कि रजिस्ट्रेशन प्रोसेस केवल तभी पूरा माना जाएगा जब शुल्क का भुगतान अंतिम तिथि 3 मई 2021 या उसे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से बैंक में जमा करा दिया जाएगा. कैंडिडेट्स को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे जैसे कि आईडी प्रूफ, आयु प्रमाणपत्र, शैक्षिक योग्यता, अनुभव आदी के प्रमाण पत्र.  ऐसा न करने की स्थिति में कैंडिडेट लिखित परीक्षा नहीं दे पाएगा.


SBI फार्मासिस्ट भर्ती 2021: महत्वपूर्ण तिथि


1 ऑनलाइन एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन की तारीख- 13 अप्रैल, 2021


2 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 3 मई, 2021


3 आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि- 3 मई, 2021


एसबीआई फार्मासिस्ट भर्ती 2021: आवेदन शुल्क


1 जनरल / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 750 / - रु


2 अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / भूतपूर्व सैनिकों के लिए- कोई शुल्क नहीं


ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट / क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है.


एसबीआई फार्मासिस्ट भर्ती 2021: शैक्षिक योग्यता


1-SSC या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड OR से फार्मेसी (D.Pharma) में न्यूनतम डिप्लोमा


2- फार्मेसी में डिग्री (बी फार्मा, एम फार्मा या फार्मा डी) या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इसके समकक्ष डिग्री.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: पहले प्रयास में UPSC की मेंस परीक्षा तक पहुंचे, दूसरी बार प्री में हुए फेल, कड़ी मेहनत से राघव को मिली सफलता


PSSSB Recruitment 2021: LLB कर चुके युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका, 10 मई तक करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI