SBI Releases Apprentice Exam Result 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निकले अप्रेंटिस के बंपर पदों के लिए कुछ दिन पहले परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसी परीक्षा के नतीजे अब जारी कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एसबीआई की अप्रेंटिस पद की परीक्षा दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – sbi.co.in. इसके साथ ही नतीजे देखने का डायरेक्ट लिंक नीचे भी दिया हुआ है.


इन तारीखों पर हुआ था एग्जाम


बता दें कि एसबीआई अप्रेंटिस पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 4, 7 और 23 दिसंबर 2023 के दिन किया गया था. अब इसी परीक्षा के नतीजे पीडीएफ फॉरमेट में ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. ये भी जान लें कि ये प्रोविजनली सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट है. इन्हें फाइनल सेलेक्शन के लिए अभी आगे का स्टेप क्लियर करना होगा.


इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट



  • नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी sbi.co.in/careers पर.

  • यहां होमपेज पर पहले Announcements सेक्शन तलाशें और मिलने पर इसके अंडर Result सेक्शन में जाएं.

  • अगले स्टेप में यहां SBI Apprentice Exam Result Link नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक पीडीएफ फाइल खुलेगी. इस पर नतीजे दिए होंगे. यहां से रिजल्ट चेक करें और चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

  • इसका प्रिंट निकालकर रख लें ये आगे आपके काम आएगा.

  • इसके बाद लैंग्वेज प्रोफिशियेंसी टेस्ट लिया जाएगा. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को ये एग्जाम देना होगा. इसमें पास होने के बाद ही उनका चयन फाइनल होगा.

  • फाइनल सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को एक साल के ट्रेनिंग पीरियड के लिए जाना होगा. इस दौरान उन्हें 15 हजार रुपया महीना स्टाइपेन मिलेगी.

  • इस बारे में कोई भी डिटेल जानने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.


रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं


यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष की सैर करने के लिए करें ये कोर्स 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI