Odisha +2 Second Merit List 2022: उच्च शिक्षा निदेशालय, ओडिशा 2 सितंबर को प्लस टू बोर्ड परीक्षाओं के लिए दूसरी एडमिशन लिस्ट जारी करेगा. ये लिस्ट छात्र अकादमिक प्रबंधन प्रणाली, एसएएमएस की ओर से जारी की जाएगी. इस सूची में स्थान पाने वाले उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. ओडिशा 12वीं कक्षा की दूसरी मेरिट लिस्ट 2022 के जारी होने के बाद इसे आधिकारिक वेबसाइट samsodisha.gov.in पर देखा जा सकता है.


ओडिशा 12वीं की दूसरी मेरिट लिस्ट 2022 में स्थान पाने वाले छात्र 5 सितंबर से 7 सितंबर 2022 (शाम 6 बजे) तक +2 कक्षाओं में प्रवेश ले सकते हैं. अधिकारियों ने बताया कि 2021-2022 सेशन में 384954, उससे एक साल पहले 343422 और 2019-20 सत्र में 346181 छात्रों को प्रवेश दिया गया था.


छात्रों को यह निर्देश दिया गया था कि वे स्कूल में जाना चाहते हैं, अपनी पसंद के अनुसार कम से कम पांच विकल्प चुनें. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल और जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने साफ कर दिया है कि अभी प्लस 2 सीटों को बढ़ाने के लिए कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन आमतौर पर जरूरत पड़ने पर सीटों को 10 से 15 फीसदी बढ़ा दिया जाता है.
 
Odisha +2 Second Merit List 2022: कैसे डाउनलोड करें ओडिशा +2 द्वितीय मेरिट लिस्ट 2022



  • आधिकारिक वेबसाइट samsodisha.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर SAMS ओOdisha +2 Second Merit List 2022 पर टैप करें.

  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड, जन्म तिथि भरें.

  • सबमिट करें.

  • आपकी एसएएमएस ओडिशा प्लस 2 सेकेंड मेरिट लिस्ट आपको स्क्रीन पर दिखेगी.

  • यदि आपका नाम लिस्ट में है, तो आपको अपनी पसंद का कॉलेज आवंटित किया गया है.

  • आने वाले समय में इस्तेमाल के लिए लिस्ट डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट लें.


यह भी पढ़ें:


Teachers Day 2022: जानें कब और कैसे हुई शिक्षक दिवस की शुरुआत, आपको पता है इसका इतिहास


Delhi: अब JEE और NEET जैसी परीक्षाओं की तैयारी करें मुफ्त में, दिल्ली की वर्चुअल क्लास का उठाएं फायदा, जानें डिटेल्स 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI