REET 2022 DV Round Merit List Released: रीट 2022 के कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर है. बोर्ड ने डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड के लिए चुने गए कैंडिडेट्स की लिस्ट रिलीज कर दी है. वे उम्मीदवार जिन्होंने परीक्षा में भाग लिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उनका सेलेक्शन डीवी राउंड के लिए हुआ है या नहीं. ऐसा करने के लिए राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – rsmssb.rajasthan.gov.in.


भरे जाएंगे इतने पद


ये भी जान लें कि ये लिस्ट प्रोविजनली सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की है. इसका अर्थ ये कतई नहीं है कि इनका चयन हो गया है. ये पद प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल टीचर (लेवल – 1 और लेवल – 2) के हैं. इस भर्ती पक्रिया से कुल 48,000 पद पर भर्ती होगी. इनमें से 21 हजार पद प्राइमरी टीचर के और 27 हजार पद अपर प्रआइमरी टीचर के हैं. डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड का आयोजन 17 अगस्त 2023 के दिन सुबह दस बजे से किया जाएगा.


ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट



  • रीट 2022 परीक्षा के डीवी राउंड की मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rsmssb.rajasthan.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर Notifications नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पर प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल टीचर कैंडिडेडट लिस्ट नाम के लिंक पर जाएं.

  • यहां पर क्लिक करने पर आपको प्रोविजनली सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट दिख जाएगी.

  • इस लि्सट में अपना रोल नंबर तलाशें और देखें की सेंटर कहां है.

  • आप चाहें तो इस लिस्ट का प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • अन्य कोई भी जानकारी पाने के लिए केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

  • बता दें कि परीक्षा का आयोजन 25, 26, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2023 के दिन किया गया था. अब आगे के चरणों की बारी है.


लिस्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें


यह भी पढ़ें: यहां निकली 7 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI