RSMSSB REET 2022 Correction Window: राजस्थान मिनिस्ट्रियल एंड सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने रीट परीक्षा 2022 के आवेदनों में सुधार के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोल दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये परीक्षा दी हो, उन्हें अपने आवेदन के कुछ हिस्सों में सुधार करने का मौका मिल रहा है. अगर अभी भी एप्लीकेशन में कोई कमी रह गई है तो इस मौके का फायदा उठाते हुए उसे दूर कर लें. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से प्राइमरी और अपर प्राइमरी लेवल पर 48 हजार पद पर भर्ती होगी.


इन तारीखों पर आयोजित हुई थी परीक्षा


बता दें कि रीट परीक्षा 2022 का आयोजन 25, 26, 27, 28 फरवरी और 01 मार्च 2022 के दिन किया गया था. बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने इस एग्जाम के लिए अप्लाई किया था. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने परीक्षा दी है, उन्हें आवेदनों में सुधार का एक और मौका मिल रहा है. ये सुविधा 12 मार्च 2023 तक उपलब्ध है. यानी कैंडिडेट्स इस तारीख तक एप्लीकेशन में करेक्शन कर सकते हैं.


देना होगा इतना शुल्क


करेक्शन करने के लिए कैंडिडेट्स को 300 रुपये शुल्क देना होगा. ये काम ऑनलाइन ही होगा जिसके लिए उन्हें rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. यहां अपना यूजरनेम और पासवर्ड इस्तेमाल करके कैंडिडेट्स करेक्शन कर सकते हैं.


कहां हो सकता है बदलाव


कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन में श्रेणी, विशेष श्रेणी, उप श्रेणी, सामान्य शिक्षा, विशेष शिक्षा, शैक्षणिक योग्यता, जिलेवार वरीयता, लिंग एवं वैवाहिक स्थिति, विधवा, परित्यक्ता आदि में भुगतान करके सुधार कर सकते हैं.


जबकि नाम, माता-पिता का नाम, रीट लेवल परीक्षा (लेवल, परीक्षा वर्ष, रोल नंबर) विषय, पते, फोटो और हस्ताक्षर में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जा सकता. इन कैटेगरी में सुधार के लिए विचार डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के समय ही किया जाएगा.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


समय सीमा का रखें खास ध्यान


इस बाबत जारी नोटिस में बोर्ड ने साफ तौर पर कहा है कि अंतिम तारीख के पहले आवेदनों में सुधार कर दें. समय निकलने के बाद इस विषय में कोई निवेदन स्वीकर नहीं किया जाएगा. कैंडिडेट्स समय सीमा का खास ख्याल रखें और 12 मार्च के पहले ये काम निपटा लें.


यह भी पढ़ें: परीक्षा में अच्छे नंबर चाहिए तो ऐसे लिखें आंसर 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI