द साउथ ईस्ट रेलवे ने नई नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह नोटिफिकेशन रायपुर डिवीजन और वैगन रिपेयर शॉप में एक्ट एपरेंटिस में रुचि रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए जारी किया गया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरू हो चुकी है और कैंडिडेट्स के पास 9 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प है.
इस नोटिफिकेशन में रुचि रखने वाले योग्य कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.secr.indianrailways.gov.in. पर जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को एक साल के लिए ट्रेनिंग का मौका मिलेगा.
कुल वैकेंसी: 413
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स का कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से ITI का डिप्लोमा होना जरूरी है.
आयु सीमा: एप्लिकेशन अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम उम्र 15 साल, जबकि अधिकतम उम्र 24 साल होने चाहिए. सरकार के नियमों के मुताबिक उम्र में छूट भी दी जाएगी.
सिलेक्शन प्रोसेस: कैंडिडेट्स का सिलेक्शन मैरिट लिस्ट के आधार पर ही होगा. जिन कैंडिडेट्स के 10वीं क्लास और ITI में ज्यादा मार्क्स होंगे उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.
RRB Group D 2018: रेलवे ने 29 अगस्त को होने वाले एग्जाम के एडमिट कार्ड किए जारी, यहां करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI