RRB ALP Exam Schedule 2024 Release: रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस भर्ती प्रोसेस के जरिए असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पद भरे जाएंगे. जिसके लिए पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक साइट rrbcdg.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. बताते चलें कि उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन पत्र जमा 19 फरवरी 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं. जबकि आवेदन पत्र में सुधार के लिए 20 फरवरी 2024 से लेकर 29 फरवरी 2024 तक का उम्मीदवारों को मौका मिलेगा.


रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जारी एग्जाम शेड्यूल के अनुसार सीबीटी के पहले चरण की परीक्षा जून से लेकर अगस्त 2024 के बीच होगी. वहीं, दूसरे फेज का एग्जाम सितंबर 2024 में आयोजित होगा. साथ ही एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) नवंबर 2024 में आयोजित होगी. उम्मीदवारों को एप्टीट्यूड टेस्ट के बाद शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की लिस्ट नवंबर/दिसंबर 2024 के महीने में जारी कर दी जाएगी.


RRB ALP Exam Schedule 2024 Release: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती अभियान के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने वाले एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक, ईबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 250 जमा करने होंगे. जबकि अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 500 रुपये रखा गया है. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.


यहां क्लिक कर चेक करें शेड्यूल


RRB ALP Exam Schedule 2024 Release: कैसे करें अप्लाई



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध आरआरबी एएलपी भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण कराना होगा.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार लॉग इन करें.

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.

  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें.

  • स्टेप 8: अब उम्मीदवार पेज को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए फॉर्म की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.


यह भी पढ़ें- CUET UG 2024: सिलेबस को लेकर हो रहे हैं कंफ्यूज तो तुरंत करें इसे दूर, नोट कर लें काम की जानकारी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI