RPSC RAS Prelims Admit Card 2023 Released: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरपीएससी आरएएस प्री परीक्षा 2023 के प्रवेश-पत्र जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस एग्जाम के लिए आवेदन किया हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – rpsc.rajasthan.gov.in. इस वेबसाइट पर जाकर बताए गए स्टेप्स फॉलो करके राजस्थान स्टेट एंड सबऑर्डिनेट सर्विसेस कंबाइंड कांपटीटिव प्री एग्जामिनेशन 2023 के एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं.


इस डेट पर होगा एग्जाम, ये रहेगी टाइमिंग


आरपीएससी आरएएस प्री परीक्षा 2023 का आयोजन 1 अक्टूबर 2023 के दिन किया जाएगा. इस दिन ये लिखित परीक्षा एक ही शिफ्ट यानी सिंगल शिफ्ट में आयोजित होगी. परीक्षा की टाइमिंग की बात करें तो ये सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. इसे डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें और इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी sso.rajasthan.gov.in पर.

  • यहां पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और जो पेज खुले उस पर अपने जरूरी डिटेल डालें और एंटर कर दें.

  • इतना करते ही आपका आरपीएससी आरएएस एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.

  • इसकी हार्डकॉपी निकालकर और संभालकर अपने पास रखें, ये आगे काम आएगी.


इतने पद के लिए हो रही है परीक्षा


बता दें कि आरपीएससी आरएएस प्री परीक्षा का आयोजन 905 पद के लिए हो रहा है. बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने एग्जाम के लिए अप्लाई किया है. ये एग्जाम दो स्टेज में होगा, प्री और मेन्स. फिलहाल प्री परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हुए हैं. प्री परीक्षा 200 अंकों की होगी और इसमें जनरल नॉलेज और जनरल साइंस से सवाल आएंगे. परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी.


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: SSC CHSL टियर वन परीक्षा के नतीजे जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI