RPSC RAS Prelims Answer Key And Question Paper Released: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेस, प्रिलिमिनेरी एग्जामिनेशन 2023 की आंसर-की और क्वैश्चन पेपर रिलीज कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो परीक्षा में बैठे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – rpsc.rajasthan.gov.in.


इस डेट पर हुआ था एग्जाम


बता दें कि आरपीएससी आरएएस परीक्षा 2023 का आयोजन 1 अक्टूबर 2023 के दिन एक सिंगल शिफ्ट में किया गया था. इसी की आंसर-की आज जारी हुई है. वे कैंडिडेट्स जो इस पर आपत्ति करना चाहते हो, वे 2 से 4 अक्टूबर 2023 तक ऐसा कर सकते हैं. 4 अक्टूबको ऑब्जेक्शन सुबह 4 बजे तक किए जा सकते हैं. ये भी जान लें कि आपत्ति करने के लिए आपको प्रति प्रश्न 100 रुपये के हिसाब से शुल्क देना होगा.


ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की



  • आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rpsc.rajasthan.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर आपको आंसर-की डाउनलोड लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नयी पीडीएफ फाइल खुलेगी जिस पर आंसर-की दी होगी.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.

  • अब अगर आपत्ति करना चाहते हैं तो वो भी यहीं से बताए गए स्टेप्स फॉलो करके होगी.


अगर कोई समस्या आती है


अगर आंसर-की डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप इस ईमेल एड्रेस पर मेल कर सकते हैं - recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in. इसके साथ ही इन नंबरों पर कॉल भी कर सकते हैं - 9352323625/7340557555. आपत्तियों के आधार पर फाइनल आंसर-की और उसके बाद रिजल्ट तैयार किया जाएगा. अन्य किसी भी तरह की जानकारी या अपडेट पाने के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें.


आंसर-की डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाएं


यह भी पढ़ें: ESIC में बंपर पद पर निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI