उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने आखिरकार UP Board 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिया है. दोपहर 12:30 बजे बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नतीजों की घोषणा की. इस बार भी रिजल्ट को लेकर छात्रों और अभिभावकों में काफी उत्साह देखने को मिला. लगभग 55 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनका इंतजार अब खत्म हो गया है. इस साल यूपी बोर्ड की दसवीं क्लास की परीक्षा में कुल 90.11 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए. वहीं, 12वीं की परीक्षा में 81.15 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए.
ABP Live पर सबसे पहले देखें अपना रिजल्ट
छात्र अपना रिजल्ट up10.abplive.com और up12.abplive.com पर जाकर देख सकते हैं. रोल नंबर और स्कूल कोड डालते ही आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर होगी.
टॉपर्स को मिलेगा खास इनाम
UP Board के टॉपर्स को इस बार राज्य सरकार की ओर से खास इनाम मिलेंगे. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर्स को 1 लाख नकद, एक लैपटॉप या टैबलेट और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. वहीं, जिला स्तर पर टॉप करने वाले छात्रों को 21,000 नकद और प्रमाण पत्र मिलेगा.
डिजिलॉकर से भी मिलेगी मार्कशीट
छात्र डिजिलॉकर ऐप से भी अपनी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए Aadhar से लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें- पिछले साल की तुलना में कैसा रहा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, यहां जान लें किस साल कितने बच्चे हुए पास
इतने छात्र हुए थे शामिल
उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं परीक्षा 2025 में कुल 25,45,815 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इनमें से 25,36,104 संस्थागत और 9,711 व्यक्तिगत परीक्षार्थी थे. परीक्षा में 13,27,024 बालक और 12,18,791 बालिकाएं थीं. इस वर्ष हाईस्कूल का कुल पास प्रतिशत 90.11% रहा. इसमें से 22,94,122 छात्र पास हुए, जिनमें 22,87,431 संस्थागत और 6,691 व्यक्तिगत परीक्षार्थी थे. उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 के परिणाम में टॉप-10 विद्यार्थियों की लिस्ट में कुल 55 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है.
किसने किया टॉप?
यूपी बोर्ड की तरफ से आयोजित 10वीं क्लास की परीक्षा में जालौन के यश प्रताप सिंह ने 97.83 फीसदी नंबरों के साथ टॉप किया है. वहीं, दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से दो छात्र-छात्राएं हैं. इनमें अंशी और अभिषेक कुमार यादव शामिल हैं, जिन्होंने 97.67% अंक प्राप्त किए हैं. उधर, तीसरे स्थान पर भी तीन छात्रों ने बराबरी की है मुरादाबाद की ऋतु गर्ग, सीतापुर के अर्पित वर्मा और जालौन की सिमरन गुप्ता. इन तीनों ने 97.50 फीसदी मार्क्स के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI