UPMSP UP Board 10th-12th Compartment Exam 2024 Registration Begins: उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वे कैंडिडेट्स जो एक विषय में एग्जाम पास ना कर पाए हों, वे कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – upmsp.edu.in.


इन आसान स्टेप्स से भर दें फॉर्म



  • यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upmsp.edu.in पर.

  • यहां आपको होमपेज पर लिंक मिलेगा जिस पर लिखा होगा कि जो कैंडिडेट कंपार्टमेंट/इम्प्रूवमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे इस लिंक पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नई विंडो खुलेगी. इस पर आपको यूपी बोर्ड हाईस्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 आर यूपी बोर्ड इंटर कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे. इन्हें डालकर सबमिट कर दें.

  • इतना करके बाद जो नया पेज आपके स्क्रीन पर दिखे, उस पर बताए गए प्रारूप में और मांगे गए डिटेल्स के साथ फॉर्म भरें.

  • इसके बाद इसे सबमिट कर दें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें.

  • इसे संभालकर रख लें, ये आगे आपके काम आ सकता है.


ये है लास्ट डेट


यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन कल यानी 7 मई से शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 मई 2024 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.


इस बारे में कोई भी अपडेट पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. इसके रिजल्ट कुछ समय बाद यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएंगे. इनके बारे में जानकारी भी यहीं से पायी जा सकती है. 


यह भी पढ़ें: मेघालय बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी, यहां करें चेक 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI