UPMSP UP Board 10th Toppers 2023 List: रिजल्ट को लेकर यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का इंतजार आज खत्म हो गया. आज यूपी बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट (UP Board 10th Results 2023) जारी कर दिया है. यूपी बोर्ड के 10वीं के नतीजों में 89.78 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की है. 86.64 फीसदी छात्रों ने परीक्षा में बाजी मारी तो वहीं 93.34 फीसदी छात्राओं ने परीक्षा पास की है. यूपी बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में छात्राओं का पास प्रतिशत छात्रों से अधिक रहा है. यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है. उन्हें 600 में से 590 प्रतिशत नंबर मिले हैं.
UPMSP UP Board 10th Toppers 2023 List: डायरेक्ट चेक करें रिजल्ट
10वीं के स्टूडेंट यहां क्लिक करें और रिजल्ट चेक करें- up10.abplive.com12वीं के स्टूडेंट यहां क्लिक करें और रिजल्ट चेक करें- up12.abplive.com
UPMSP UP Board 10th Toppers 2023 List: टॉपर्स लिस्ट
1. प्रियांशी सोनी, सीतापुर 590/6002. कुशाग्र पांडेय, कानपुर देहात 587/6003. मिस्कत नूर, अयोध्या 587/6004. कृष्णा झा, मथुरा 586/6005. अर्पित गंगवार, पीलीभीत 586/6006. श्रेयांशी सिंह, सुल्तानपुर 586/6007. आंशिक दुबे, अयोध्या 585/6008. सक्षम तिवारी, अंबेडकर नगर 585/6009. पीयूष सिंह, जौनपुर 585/60010. नमन गुप्ता, वाराणसी 585/600
UPMSP UP Board 10th Toppers 2023 List: टॉपर्स को क्या मिलेगा
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर्स को एक लैपटॉप और 1 लाख रुपये बतौर इनाम दिए जाते हैं.
UPMSP UP Board 10th Toppers 2023 List: ऐसे देखें रिजल्ट
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in व upresults.nic.in पर जाएं. इसके बाद होम पेज रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. फिर एक नई विंडो खुलेगी जिस पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स सही-सही और सावधानी से भरने होंगे, जैसे रोल नंबर, स्कूल कोड आदि. अब छात्र सबमिट का बटन पर क्लिक कर दें. फिर छात्र के रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. अब छात्र अपना परिणाम डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- UP Board 10th Result 2023 Live: हाईस्कूल में प्रियांशी सोनी ने किया टॉप, ऐसे करें तुरंत रिजल्ट चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI