स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, तेलंगाना ने आज TS POLYCET परिणाम 2021 घोषित कर दिया है. पॉलिटेक्निक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट देने वाले कैंडिडेट्स अपना परिणाम

  TS POLYCET  की आधिकारिक साइट  tspolycetts.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. TS POLYCET  परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की गई थी.


TS POLYCET  परिणाम 2021 कैसे करें चेक



  • सबसे TS POLYCET  की आधिकारिक साइट tspolycetts.nic.inपर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध TS POLYCET Result 2021 लिंक पर क्लिक करें.

  • अब अपना हॉल टिकट नंबर दर्ज करें और व्यू रैंक कार्ड पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही TS POLYCET Result 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • अपना परिणाम चेक करे और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड भी कर लें.


काउंसलिंग प्रक्रिया 5 अगस्त से होगी शुरू


गौरतलब है कि एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू होने वाली है, और एकेडमिक ईयर 1 सितंबर से शुरू होगा.


TS POLYCET में क्वालिफाई कैंडेडिटेस इन कोर्सेस में ले सकेंगे एडमिशन


TS POLYCET में क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (SBTET) से एफिलिएटेड पॉलिटेक्निक / संस्थानों में इंजीनियरिंग और गैर-इंजीनियरिंग / तकनीकी कोर्सेस के  डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में एडमिशन ले सकते हैं. इनके अलावा प्रोफेसर जयशंकर तेलंगाना राज्य कृषि विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित कृषि पाठ्यक्रमों और पीवी नरसिम्हा राव तेलंगाना पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय (पीवीएनआरटीवीयू) द्वारा ऑफर किए जाने वाले पशुपालन और मत्स्य पालन पाठ्यक्रमों में भी एडमिशन लिया जा सकता है.


राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ नॉलेज टेक्नोलॉजीज द्वारा प्रस्तावित 6 वर्षीय इंटीग्रेटेड (2+4) स्नातक (बी.टेक) पाठ्यक्रमों में भी TS POLYCET क्वालिफाई कैंडिडेट्स को एडमिशन मिल सकेगा.


ये भी पढ़ें


JNU एंट्रेंस एग्जाम की तारीख घोषित, 20 से 23 सितंबर तक होगी प्रवेश परीक्षा


DU Entrance Exam 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित, यहां जानें पूरा शेड्यूल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI