TANCET 2021 Result: अन्ना यूनिवर्सिटी ने तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-2021 (TANCET-2021) के नतीजे कल घोषित कर दिए. अन्ना यूनिवर्सिटी ने तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-2021 (TANCET-2021) के नतीजे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट annauniv.edu पर अपलोड भी कर दिया है. ऐसे अभ्यर्थी जो अन्ना यूनिवर्सिटी की TANCET-2021 में हिस्सा लिया था वे अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आपको यहीं यह भी बता दें कि यह पहली बार है कि जब यूनिवर्सिटी ने इतने कम समय में रिजल्ट घोषित किया है.


अभ्यर्थी ऐसे करें TANCET-2021 के रिजल्ट को चेक:




  • अभ्यर्थी को TANCET-2021 के अपने रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट edu पर जाना होगा.

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद अभ्यर्थी को रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करना होगा.

  • क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उस पेज पर अभ्यर्थी को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरकर कर सबमिट करना होगा.

  • सबमिट करते ही स्क्रीन पर अभ्यर्थी का स्कोर कार्ड दिखाई देने लगेगा.

  • अभ्यर्थी भविष्य के लिए अपने इस रिजल्ट का प्रिंट आउट जरूर ले लें.



मार्च-2021 में आयोजित की गई थी TANCET-2021 की परीक्षा: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-2021 की यह परीक्षा 20 और 21 मार्च 2021 को अन्ना यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की गई थी. जिसमें 20 मार्च-2021 को पहली शिफ्ट (सुबह 10:00 बजे से दोपहर बाद 12:30 बजे तक) में एमसीए कोर्सेस में दाखिले के लिए TANCET-2021 की परीक्षा आयोजित की गई थी. जबकि इसी दिन दूसरी शिफ्ट (दोपहर बाद 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक) में एमबीए कोर्सेस में दाखिले के लिए TANCET-2021 की परीक्षा आयोजित की गई थी. जबकि M.E. / M.Tech. / M.Arch. / M.Plan कोर्सेस में दाखिले के लिए TANCET-2021 की परीक्षा 21 मार्च 2021 को एक शिफ्ट में आयोजित की गई थी.   




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI