​RRB NTPC CBAT Result Out:  रेलवे भर्ती बोर्ड ने कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (RRB NTPC CBAT) के नतीजे जारी कर दिए हैं. आरआरबी ने 2019 गैर-तकनीकी श्रेणी, एनटीपीसी सीबीएटी रिजल्ट (CBAT Result) घोषित किया है. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करने होंगे.


आरआरबी द्वारा 30 जुलाई 2022 को इस परीक्षा का आयोजना कराया गया था. इस परीक्षा के तहत शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में शामिल होना होगा.दस्तावेज़ सत्यापन के सफल समापन के बाद उम्मीदवारों को चिकित्सा परीक्षा से गुजरना होगा और 24 रुपये का निर्धारित चिकित्सा शुल्क देना होगा.


RRB NTPC CBAT Result: इतने पद पर होनी है भर्ती
यह भर्ती अभियान क्लर्क, टाइम कीपर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर पदों सहित कुल 35,208 पद को भरने के लिए चलाया जा रहा है.


RRB NTPC CBAT Result: इस तरह चेक करें रिजल्ट



  • स्टेप 1: नतीजे देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं

  • स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होम पेज पर उस लिंक को क्लिक करें जिसमें लिखा है, '30-07-2022 को आयोजित कंप्यूटर-आधारित-एप्टीट्यूड-टेस्ट के लिए स्कोर-कार्ड देखने का वेब लिंक'

  • स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा.

  • स्टेप 4: इस पेज पर उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार का आरआरबी सीबीएटी 2022 परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • स्टेप 6: इसके बाद रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें.

  • स्टेप 7: आखिरी में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें.


इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक करें रिजल्ट


यह भी पढ़ें:


​​UPSC Recruitment 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने निकाली कई पद पर वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक


​​Jobs 2022: एमडीएल में निकली 1 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती, 30 सितम्बर से पहले करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI