Rajasthan Board 12th Arts Result: राजस्थान बोर्ड ने बीते दिनों 12वीं क्लास साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित किया था. अब बोर्ड ने आज आर्ट्स स्ट्रीम के परिणामों की भी घोषणा कर दी है. बोर्ड ने आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे आधिकारिक साइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किए हैं. इस साल कुल 96.33% विद्यार्थी आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में पास हुए हैं.
राजस्थान बोर्ड की आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में इस साल छात्राओं का पास प्रतिशत 97.21 रहा है. वहीं, 95.44 फीसदी छात्र इस परीक्षा में सफल हुए हैं. RBSE ने 12वीं आर्ट्स परीक्षा के परिणाम आज दोपहर 12:15 पर घोषित किए. नतीजों की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई. इस वर्ष तीनों ही स्ट्रीमों में छात्राएं छात्रों से आगे रही हैं. साइंस स्ट्रीम 97.55% प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं. जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 95.98% है. वहीं, कॉमर्स में छात्राओं का पास प्रतिशत 98.62% है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 96.93% है. अगर आर्ट्स की बात करें तो छात्राओं का पास प्रतिशत 97.21% रहा है, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 95.44% है. लेकिन बोर्ड द्वारा अभी तक किसी भी स्ट्रीम के लिए टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की गई है.
इस प्रकार चेक करें रिजल्ट
- चरण 1: छात्र सबसे पहले आरबीएसई की आधिकारिक साइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- चरण 2: अब आर्ट्स 12 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
- चरण 4: इस पेज पर दिए गए बॉक्स में अपना रोल नंबर दर्ज करें.
- चरण 5: इसके बाद छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- चरण 6: अब छात्र रिजल्ट चेक करें और उसे डाउनलोड करें.
- चरण 7: अंत में विद्यार्थी आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट की हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
TS POLYCET 2022: पॉलिटेक्निक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI