MBOSE SSLC, HSSLC Arts Result 2022 Date: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा एसएसएलसी और एचएसएसएलसी आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. बोर्ड द्वारा परीक्षा के परिणाम 10 जून 2022 को घोषित किया जाएगा. जो छात्र-छात्राएं 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वह एमबीओएसई की आधिकारिक साइट mbose.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.


नोटिस के अनुसार“मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, तुरा द्वारा आयोजित सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) और हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSSLC) आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा के नतीजे 10 जून को घोषित कर दिए जाएंगे. बोर्ड परीक्षा के नतीजे megresults.nic.in पर भी चेक किए जा सकेंगे. मेघालय बोर्ड ने 12वीं साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल का रिजल्ट 26 मई 2022 को घोषित कर दिया था. साइंस स्ट्रीम में ज्ञानेश रॉय भौमिक ने 469 अंक और कॉमर्स स्ट्रीम में रिया ने 464 अंकों के साथ टॉप किया था. इस वर्ष 12वीं साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 73.79% रहा. जबकि कॉमर्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 85.65% रहा.


रिजल्ट देखने के लिए आसान स्टेप्स



  • स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र-छात्राएं सबसे पहले एमबीओएसई की आधिकारिक साइट mbose.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध मेघालय रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब वह लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • स्टेप 5: अब रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

  • स्टेप 6: अंत में आगे की जरूरत के लिए फाइनल पेज की एक हार्ड कॉपी निकाल लें.


​Maharashtra HSC Results 2022: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, छात्राओं ने मारी बाजी, यहां देखें डिविजन अनुसार पासिंग परसेंटेज


​​IBPS RRB Recruitment 2022: आईबीपीएस में निकली 8 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी, 27 जून तक करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI