MSBSHSE Maharashtra Board 10th Result 2020: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) जुलाई के आखिरी सप्ताह तक 10वीं {एसएससी} का रिजल्ट जारी कर सकता है. महारष्ट्र बोर्ड 10वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जारी किए जाएंगे. हालाँकि MSBSHSE ने 10वीं कक्षा के रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

सूत्रों से पता चला है कि महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट अगले दो-तीन दिनों में जारी कर सकता है.  महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी के नतीजे एक बार घोषित होने के बाद सभी स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट ऑफिशियल साईट से चेक कर सकेंगे.

आप को बता दें कि कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा था कि महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जुलाई 2020 के अंत में जारी किया जाएगा. चूंकि जुलाई माह में केवल 5 दिन ही बचे है ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि MSBSHSE SSC रिजल्ट 2020  इस सप्ताह किसी भी समय जारी किया जा सकता है.

महाराष्ट्र बोर्ड 1वीं कक्षा के स्टूडेंट्स जो अपने SSC यानी कक्षा 10वीं रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वे अब जल्द ही अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे.  इसके लिए सभी स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने रोल नंबर को तैयार रखें ताकि रिजल्ट घोषित होते ही चेक कर सकें.

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट यहां करें चेक

संभव है कि महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट {MSBSHSE Class 10th Result 2020} को 27 से 30 जुलाई के बीच ऑनलाइन जारी किया जाएगा. रिजल्ट एक बार घोषित होने के बाद सभी स्टूडेंट्स mahresult.nic.in, maharashtraeducation.com, और mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

ऐसे करें Maharashtra Board 10th Result 2020 चेक

  1. ऑफिशियल वेबसाइट nic.in को लॉग इन करें.
  2. रिजल्ट के लिए Maharashtra SSC रिजल्ट 2020 पर क्लिक करें.
  3. उसके बाद रिजल्ट पेज पर अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करें.
  4. उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  5. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  6. छात्रों को भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट डाउनलोड करके रख लें.

UGC Guidelines Live Updates: यूजीसी गाइडलाइंस को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, 31 स्टूडेंट्स ने डाली है पिटिशन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI