DHSE ​​Kerala Board Result 2022: केरल उच्च माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा 12वीं क्लास के नतीजे कल जारी कर दिए जाएंगे. इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. जिन छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था वह आधिकारिक साइट keralaresults.nic.in और dhsekerala.gov.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं.


पहले कयास लगाए जा रहे थे कि बोर्ड 12वीं क्लास के नतीजे आज जारी करेगा, लेकिन अब बोर्ड द्वारा परीक्षा के नतीजे कल यानी 21 जून को घोषित किए जाने की सूचना है. केरल बोर्ड के द्वारा इस परीक्षा का आयोजन राज्य में विभिन्न केंद्रों पर कराया गया था. ये परीक्षा 30 मार्च से 22 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी. केरल बोर्ड द्वारा 10वीं क्लास के परीक्षा परिणाम 15 जून 2022 को जारी कर दिए गए थे. 10वीं क्लास का पास प्रतिशत 99.26 फीसदी थी, पास छात्रों में से 44,363 छात्रों ने ए-प्लस अंक प्राप्त किए थे.


केरल बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए छात्र सफलम एप पर नतीजे चेक कर सकते हैं. ये ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. छात्र एसएमएस के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं, इसके लिए छात्रों को 'Kerala 12' और अपना रोल नंबर टाइप कर इसे 56263 पर भेजना होगा.


इस प्रकार चेक करें रिजल्ट



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जाना होगा.

  • होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • अब छात्र आवश्यक लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • आपका परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • छात्र रिजल्ट की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करें.

  • अंत में रिजल्ट की कॉपी का आगे की जरूरत के लिए प्रिंट आउट निकलवा लें.


​​Supreme Court Jobs 2022: सुप्रीम कोर्ट ने निकाली बम्पर पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट जल्द करें आवेदन


​Teacher Recruitment 2022: इस राज्य में होगी शिक्षकों के हजारों पदों पर भर्ती, यहां देखें अधिक डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI