HP Board Class 12th Result 2024 Released: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं के छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. बोर्ड ने इंटर परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. इस बार 73.76 फीसदी रहा परिणाम जो पिछले साल की तुलना में 5.64 परसेंट कम है. पिछली साल कुल पास प्रतिशत 79.4 प्रतिशत गया था. 


इस बार बना जल्दी रिजल्ट रिलीज होने का रिकॉर्ड 


ऐसा पहली बार हुआ है जब यूके बोर्ड ने इतनी जल्दी रिजल्ट घोषित किया है. इस बार परीक्षा होने के 25 दिन के अंदर नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इस बार टॉप-टेन में कुल 41 स्टूडेंट्स शामिल हैं जिनमें 30 छात्राएं हैं. इस साल कुल 85 हजार 777 कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी और 63 हजार 092 ने एग्जाम पास किया है. रिजल्ट देखने के लिए आपको अपना रोल नंबर डालकर लॉगिन करना होगा. इस साल एचपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 1 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया था.


कैसे रहे थे पिछली साल के नतीजे


बता दें कि एचपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में पिछले साल यानी साल 2023 में कुल 1,05,369 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. इनमें से 83,418 स्टूडेंट्स ने सफलतापूर्वक एग्जाम पास किया था. पिछली साल के नतीजे 79.4 प्रतिशत रहे थे.


कौन बना था पिछली साल का टॉपर


पिछली साल के तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स की बात करें तो इनके नाम इस प्रकार हैं. साइंस में ओजस्विनी उपमन्यु 98.6 परसेंट मार्क्स के साथ टॉपर बनी थी. कॉमर्स में वृंदा ठाकुर 98.4 परसेंट मार्क्स के साथ, आर्ट्स में तरिंजा शर्मा ने 97.4 परसेंट मार्क्स के साथ टॉप किया था. इस साल बारहवीं के एग्जाम 1 से 28 मार्च 2024 के बीच आयोजित किए गए थे.


कब तक आएंगे दसवीं के नतीजे


हिमाचल प्रदेश बोर्ड दसवीं के नतीजे भी जल्द ही जारी किए जाएंगे. हालांकि बोर्ड ने अभी इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना शेयर नहीं की है पर रिजल्ट जल्दी ही रिलीज होने की संभावना है. पिछली साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड के नतीजे मई महीने में जारी हुए थे जबकि इस साल बारहवीं का अप्रैल में रिलीज हुआ है लेकिन दसवीं का मई महीने में ही जारी होगा.


इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी hpbose.org पर.

  • यहां होमपेज पर HOBOSE 12th Result 2024 नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा इस पर आपको अपने डिटेल डालें जैसे रोल नंबर वगैरह. डालना होगा.

  • डिटेल डालकर सबमिट कर दें. इतना करते ही आपके नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे. यहां से इन्हें चेक कर लें. 


यह भी पढ़ें: क्या सच में सीबीएसई की परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित होंगी? 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI