Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMIBSEH 10th Result Update: नतीजे 31 मई तक नहीं हो सके घोषित, पढ़ें कब आएगा एचबीएसई 10वीं रिजल्ट
एबीपी न्यूज़ | 03 Jun 2020 10:40 AM (IST)
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) के 10 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम मई के अंत तक नहीं हुए घोषित. अब जून के प्रथम सप्ताह में जारी हो सकते है हरियाणा बोर्ड 10वीं के नतीजे
Haryana Board 10 result 2020 Update: हरियाणा बोर्ड 10वीं के नतीजे मई के अंत तक जारी नहीं किये जा सके हैं. हालाँकि हरियाणा बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद ने 20 मई को मीडिया से कहा था कि 10 वीं का रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह में किसी भी समय जारी किया जा सकता था. परन्तु उन्होंने हरियाणा बोर्ड के 10वीं के नतीजे घोषित करने की कोई निश्चित तिथि नहीं घोषित की थी. परन्तु अब उम्मीद की जा सकती है कि हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह अर्थात 6 जून तक जारी किए जा सकते हैं. स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखे कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) की और रिजल्ट जारी करने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी की गई है. यद्यपि हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम पहले ही पूरा किया जा चुका है. संभव है कि अब बोर्ड द्वारा रिजल्ट का सत्यापन व अपडेशन का कार्य किया जा रहा हो जो कि जल्द ही पूरा किया जा सकता है. हरियाणा बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट एचबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जायेगा. वे परीक्षार्थी जो इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे वे यहाँ से अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं रिजल्ट चेक करें के लिए स्टूडेंट्स का रोल नंबर और जन्म तिथि की जरुरत पद सकती है इस लिए छात्र छात्राएं अपने रिजल्ट को चेक करने के लिए अपने एडमिट कार्ड अपने पास रख लें. विदित हो कि हरियाणा बोर्ड के 10वीं कक्षा की परीक्षा 4 मार्च से 27 मार्च के बीच होनी थी. परन्तु कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण इन परीक्षाओं को बीच में स्थगित करना पड़ा था. जिससे 10वीं कक्षा का साइंस का पेपर रह गया था. बाद हरियाणा सरकार ने इस पेपर की परीक्षा न कराने और साइंस पेपर का अंक इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर दिए जाने का फैसला किया. आपको यह भी बतादें कि वर्ष 2019 में हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 17 मई 2019 को जारी किया गया था. हिमांशु, शालिनी और ईशा ने 99.4 प्रतिशत अंक लेकर हरियाणा बोर्ड 10 वीं परीक्षा को टॉप किया था. इस तीनों टॉपर्स को 500/497 अंक मिले थे. वर्ष 2019 में इस परीक्षा में 385277 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें 212131छात्र और 173096 छात्राएं शामिल हुई थी.