CHSE Odisha 12th Result 2022 Date: काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (CHSE), ओडिशा द्वारा 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम जारी कर दिया है. रिजल्ट आज यानी 27 जुलाई 2022 को शाम 4 बजे जारी किया गया है छात्र आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस साल 12वीं की परीक्षा 28 अप्रैल से 28 मई 2022 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में लगभग 3.21 लाख छात्र शामिल हुए थे. इसके अलावा छात्र डिजी लॉकर और उमंग ऐप पर भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे. 


जानें कब हुई थी परीक्षा 
ओडिशा बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षा 28 अप्रैल से 31 मई 2022 तक आयोजित की गई थी. हालांकि, 31 मई का एग्जाम चुनाव की वजह से स्थगित कर दिया गया था और यह दोबारा 4 जून को आयोजित हुई थी. ओडिशा बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए लगभग 3.21 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. 


जानें कैसे चेक करें रिजल्ट 
स्टेप 1: सबसे पहले छात्र ‌ आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. यहां सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. 
स्टेप 4: अब छात्र CHSE Odisha 12th Result 2022 चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं. 


न्यूनतम 33 फीसदी अंक जरूरी 
12वीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा. इससे कम अंक हासिल करने वाले छात्रों को कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. बता दें कि पिछले साल 31 जुलाई 2021 को 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ था. जिसमें कॉमर्स का पास प्रतिशत 94.96%, साइंस का 95.15% और आर्ट्स स्ट्रीम का 89.49% दर्ज किया गया है.  


UPSESSB TGT PGT Exam Date 2022: यूपी टीजीटी पीजीटी भर्ती परीक्षा को लेकर जारी किया नया नोटिफिकेशन, यहां करें चेक


​​JNU: जेएनयू में जल्द लागू होगी डेप्रिवेशन प्वाइंट सिस्टम व्यवस्था, इन छात्रों को मिलेगा लाभ


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI