Chhattisgarh CGBSE 10th-12th Board Result 2024: बोर्ड परीक्षाएं होने के बाद अब रिजल्ट का इंतजार चल रहा है. बिहार को छोड़कर अभी किसी स्टेट बोर्ड के नतीजे जारी नहीं हुए हैं. छत्तीसगढ़ बोर्ड दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट भी अभी जारी नहीं हुआ है. नतीजे कब तक आएंगे इस बारे में बोर्ड ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो छत्तीगसढ़ बोर्ड परीक्षा के नतीजे इस महीने के अंत तक रिलीज हो सकते हैं.


नोट कर लें वेबसाइट


छत्तीसगढ़ बोर्ड दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट रिलीज होने के बाद ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से चेक किया जा सकता है. ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए आपको छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – cgbse.nic.in और results.cg.nic.in. एक बार जारी होने के बाद नतीजे इनमें से किसी भी वेबसाइट से चेक किए जा सकते हैं. नतीजे देखने के लिए आपको अपने पर्सनल डिटेल जैसे एग्जाम रोल नंबर, बोर्ड रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि डालना होगा.


ऑनलाइन ऐसे करें चेक



  • रिजल्ट रिलीज होने के बाद ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cgbse.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर 10वीं और 12वीं का रिजल्ट लिंक दिया होगा (ऐसा नतीजे जारी होने के बाद होगा). आपको जिस क्लास का रिजल्ट देखना है, उसके लिंक पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपने डिटेल जैसे रोल नंबर वगैरह डालें और सबमिट कर दें.

  • इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.

  • यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो आगे के लिए प्रिंट निकालकर रख लें.


एसएमएस से ऐसे देखें रिजल्ट



  • एसएमएस से रिजल्ट देखने के लिए अपने फोन के मैसेज सेक्शन में जाएं और कंपोज मैसेज खोलें.

  • अब रिजल्ट देखने के लिए टाइप करें CG10Roll Number या CG12Roll Number और भेज दें 56263 पर.

  • कुछ ही देर में आपको अपने फोन पर रिजल्ट मिल जाएगा. ये टेक्स्ट मैसेज के रूप में ही रिसीव होगा.

  • यहां से इसे चेक करें और सेव करके रख लें.


यह भी पढ़ें: 12वीं पास भी कर सकते हैं इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई, यहां देखें डिटेल 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI