Central Universities Common Entrance Test 2020- CUCET results released: राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय ने CUCET- 2020 {सीयूसीईटी 2020} परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. CUCET–2020 का रिजल्ट सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की आधिकारिक वेबसाइट cucetexam.in पर जारी किया गया है. परीक्षार्थी जिन्होंने  सीयूसीईटी की परीक्षा में शामिल हुए थे. वे अब cucetexam.in पर जाकर अपने मार्क्स और रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट- 2020 को 18 सितंबर से 20 सितंबर 2020  तक आयोजित किया गया था. यूजी और पीजी प्रोग्रामों में दाखिले के लिए CUCET–2020 परीक्षा ओएमआर आधारित थी, वहीं पीआर प्रोग्रामों के लिए आयोजित होने वाली यह परीक्षा सीबीटी आधारित थी.


Direct link - CUCET results 2020 

सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट {CUCET–2020} देश के 10 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में संचालित यूजी, पीजी और पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है. इस साल इस परीक्षा को आयोजित करने की जिम्मेदारी केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान को सौंपी गई थी. इस साल सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट- 2020 के लिए देश भर के 141 में शहरों में  195 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी.


CUCET results 2020: यूं करें चेक




  1. कैंडिडेट्स सबसे पहले सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट @in पर जाएं.

  2. उसके बाद ‘Login to view Scorecard’ के लिंक पर क्लिक करें.

  3. क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा.

  4. इस नए पेज पर अपनी जन्मतिथि और रोल नंबर डालें.

  5. उसके बाद लॉग इन करें.

  6. लॉग-इन करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

  7. उसका प्रिंटआउट लेकर रखलें. जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग कर सकते हैं.



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI