CBSE 10th 12th Results 2022: अगर आपने भी इस साल सीबीएसई (CBSE) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा दी है, तो रिजल्ट के लिए आपको लम्बा इंतजार करना पड़ सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार CBSE 10वीं 12वीं क्लास के नतीजे 10 से 15 जुलाई के बीच जारी किए जाने थे, लेकिन अब ऐसा होना संभव नहीं दिख रहा है. सूत्रों की मानें तो इसका एक बड़ा कारण असम में आई बाढ़ है.


इस साल 35 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा (CBSE 10th & 12th Exam) में शामिल हुए थे. जिन्हें परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. सीबीएसई द्वारा 10वीं क्लास की परीक्षा 26 अप्रैल से लेकर 24 मई तक आयोजित की थी. जबकि 12वीं क्लास की परीक्षा बोर्ड द्वारा 26 अप्रैल से लेकर 15 जून तक आयोजित कराई गई थी. बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 35 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं में से 21 लाख विद्यार्थियों ने 10वीं क्लास और 14 लाख छात्र-छात्राओं ने 12वीं क्लास की परीक्षा दी थी.


जानकारी के अनुसार छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. लेकिन अंकों के संकलन और सत्यापन का कार्य अभी लंबित है. जिसे बोर्ड द्वारा जल्द ही पूरा कराने का कार्य किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार सीबीएसई अब बाढ़ से जूझ रहे असम (Assam Flood) व अन्य राज्यों से उत्तर पुस्तिकाओं को एयरलिफ्ट करवा रहा है. कॉपियों के एयरलिफ्ट (Airlift) हो जाने के बाद रिजल्ट जारी करने को लेकर आगे का कार्य होगा. जानकारी के मुताबिक इस प्रक्रिया में 10 से 15 दिन का समय लग सकता है.


रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे कर पाएंगे चेक



  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbresults.nic.in पर जाएं.

  • कक्षा 10, 12 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर दर्ज करें.

  • अब 10वीं और 12वीं क्लास का परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.

  • अंत में रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.


​Agniveer Recruitment: सेना में अग्निवीर भर्ती को लेकर यूपी-उत्तराखंड के नौजवानों के लिए आई अच्छी खबर


​PSEB 10th Result 2022: पंजाब बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं क्लास का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI