CBSE Result 2022: इस साल सीबीएसई द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राएं काफी परेशान हैं. सीबीएसई (CBSE) द्वारा अभी तक बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी नहीं किए गए हैं. इस कारण विदेश जाकर पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले छात्र अभी वीजा के लिए भी आवेदन नहीं कर सके हैं. दरअसल, 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद देश से कई छात्र विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए जाते हैं. लेकिन इस बार रिजल्ट (CBSE Board Result) में हो रही देरी के चलते ऐसा नहीं हो सका है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विदेश पढ़ने जाने के लिए तैयारी करने वाली एक छात्रा के अभिवावकों का कहना है कि उनकी बेटी ने फ्रांस (France) के एक कॉलेज में प्रवेश प्राप्त कर लिया है. वह अपने गंतव्य पर देर से पहुंचने को लेकर चिंतित है. हम वीजा स्वीकृतियों के बैकलॉग के बारे में सुनते रहते हैं. अब इस देरी के कारण हम आवेदन भी नहीं कर पाए हैं. मेरी बेटी के विश्वविद्यालय के लिए, वीजा के लिए आवेदन करने के लिए 12वीं क्लास की मार्कशीट होना अनिवार्य है.

इस माह के अंत तक आएगा रिजल्टछात्रों को विदेश जाने के लिए मार्गदर्शन करने वाली कंसल्टेंसी फर्मों ने भी कहा कि परिणामों में देरी से आवेदकों में तनाव पैदा हो रहा है. सीबीएसई के अधिकारियों के मुताबिक 12वीं कक्षा के परिणाम (CBSE Class 12 Result) जुलाई के अंतिम सप्ताह में जारी हो सकते हैं. रिजल्ट जारी हो जाने के बाद छात्र-छात्राएं उसे आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर चेक कर सकेंगे.

​​NHM Recruitment 2022: नेशनल हेल्थ मिशन में निकली 779 पदों पर वैकेंसी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

​MPPSC Answer Key 2022: राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का अंतिम मौका आज, यहां देखें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI