Bihar Polytechnic Entrance Exam Result 2020 declared: बिहार संयुक्‍त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद {बीसीईसीईबी} ने बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार पॉलिटेक्निक का रिजल्ट बोर्ड की ओफिशियाले वेबसाइट पर जारी किया गया है. बिहार पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 2020 में शामिल हो चुके कैंडिडेट्स अपना रिजल्‍ट बिहार संयुक्‍त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in को लॉग इन कर देख सकते हैं.


बिहार सरकार के अंतर्गत संचालित होने वाले पॉलिटेक्निक संस्‍थानों में डिप्‍लोमा सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा Entrance Competitive Examination for Diploma Certificate या बिहार पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 26 और 27 नवंबर 2020 को  आयोजित की गई थी.


बिहार पॉलिटेक्निक रिजल्ट के लिए क्लिक करें 


इसी डिप्लोमा सर्टीफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के जरिये पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग (पीई), पार्ट टाइम पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग (पीपीई), डिप्‍लोमा कोर्स की पारा मेडिकल और डिप्‍लोमा कोर्स की पारा मेडिकल डेंटल के लिए दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जाती है.


बिहार पॉलिटेक्निक रिजल्ट मेरिट लिस्ट  के आधार पर होगा इंटरव्यू


बिहार पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम में स्टूडेंट्स को मिले मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट (Merit List) तैयार की जाएगी. इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू और लिखित परीक्षा को जोड़कर अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. इसके बाद ऑनलाइन काउंसलिंग कराई जायेगी. काउंसलिंग के बाद स्टूडेंट्स का संबंधित संस्थानों में दाखिल की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.


बिहार पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2020: ऐसे करें चेक




  1. स्टूडेंट्स बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट bihar.gov.in को लॉग इन करें.

  2. संबंधित कोर्स / कार्यक्रम पर क्लिक करें जिसके लिए आप रैंक कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं.

  3. क्लिक करते ही नए पेज खुल जाएगा.

  4. इस पेज में संबंधित फील्ड में अपने रोल नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज करें

  5. Rank शो रैंक के बटन पर क्लिक करें.

  6. आपका रैंक कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा

  7. स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें.



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI