BSEB Bihar Board 10th Result 2024: बिहार बोर्ड दसवीं के नतीजे आज जारी होंगे. इस प्रकार करीब 16 लाख कैंडिडेट्स का रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड आज दोपहर में नतीजे जारी करेगा. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर नतीजों के साथ ही टॉपर्स के नाम भी रिलीज करेंगे. बारहवीं के नतीजे पहले ही आ चुके हैं और अब दसवीं की बारी है. इस समय स्टूडेंट्स के मन में ये सवाल भी कौंध रहा होगा कि इस बार के नतीजे कैसे रहेंगे. इस सवाल का जवाब तो कुछ देर में मिलेगा लेकिन हम ये देख सकते हैं कि पिछले सालों में रिजल्ट कैसा रहा है.


पिछले पांच सालों में कैसे रहे नतीजे


बिहार बोर्ड के पिछले कुछ सालों के नतीजों की तरफ देखें तो पता चलता है कि रिजल्ट लगभग हर साल 80 परसेंट के करीब आ रहा है. इस बार नतीजे बेहतर होने की उम्मीद की जा सकती है.


साल 2023 – 81.04 परसेंट


साल 2022 – 79.88 परसेंट


साल 2021 – 78.17 परसेंट


साल 2020 – 80.59 परसेंट


साल 2019 – 80.73 परसेंट.


कब-कब आया परिणाम


ये भी जान लें कि ऐसा लगातार तीसरी बार हो रहा है जब बिहार बोर्ड दसवीं के नतीजे मार्च महीने में रिलीज हो रहे हैं. इस बार की तारीख भी पिछले साल वाली ही है. लास्ट ईयर यानी साल 2023 में और साल 2022 में नतीजे 31 मार्च के दिन ही जारी हुए थे और इस साल भी ऐसा ही हो रहा है.


साल 2023 – 31 मार्च


साल 2022 – 31 मार्च


साल 2021 – 5 अप्रैल


साल 2020 – 26 मई


साल 2019 – 6 अप्रैल.


क्या-क्या डिटेल दिए होंगे


रिजल्ट रिलीज होने के बाद जब कैंडिडेट्स को ये डिटेल दिखेंगे. कहीं कुछ गलती दिखें तो स्कूल से संपर्क कर लें.


रोल कोड


रोल नंबर


रजिस्ट्रेशन नंबर


कैंडिडेट का नाम


विषय


मैक्सिमम मार्क्स


पासिंग मार्क्स


थ्योरी के मार्क्स


इंटर्नल मार्क्स


सब्जेक्ट के कुल मार्क्स


रिजल्ट स्टेट्स


डिविजन


कुल मार्क्स. 


यह भी पढ़ें: सिर्फ वेबसाइट नहीं, नतीजे चेक करने के हैं और भी कई ऑप्शन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI