नई दिल्ली: नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने कक्षा नवीं में एडमिशन के लिए ली गई प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षार्थी नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट- nvsadmissionclassnine.in. पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


ऑब्जेक्टिव बेस्ड प्रवेश परीक्षा दो फरवरी को एक ही पाली में ली गई थी. इस प्रवेश परीक्षा में कक्षा आठ स्तर तक के अंग्रेजी, हिन्दी, गणित और साइंस से सवाल पूछे जाते हैं. परीक्षा 100 अंकों की होती है.


कैसे चेक करें रिजल्ट-
एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं- nvsadmissionclassnine.in


यहां रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें


इसके बाद स्टेट, जिला और अपना रोल नंबर इंटर करें


जवाहर नवोदय विद्यालय के देश के 29 राज्य और सात केंद्रशासित प्रदेश में कुल 630 विद्यालय हैं. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए इस विद्यालय की स्थापना देश के सभी जिलों में की गई थी. इन विद्यालयों में छात्रों की पढ़ाई, रहने और खाने पर नाम मात्र की शुल्क ली जाती है.


यह भी पढ़ें-

31 मार्च से पहले लिंक करें पैन और आधार, नहीं तो होगी ये दिक्कतें

5 अप्रैल तक दिल्ली के उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित कर देंगे- मनोज तिवारी

लोकसभा चुनाव: इंदौर से बीजेपी के टिकट की घोषणा से पहले सुमित्रा महाजन ने संभाला मोर्चा

देखें वीडियो-

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI